India News (इंडिया न्यूज), BR shetty News: भारतीय मूल के बिजनेसमैन बीआर अलॉटमेंट का नाम कभी करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल था, लेकिन एक ट्वीट ने उन्हें हर्श से फर्श पर लाकर खड़ा कर दिया । वह कुल 18,000 करोड़ रुपये यानी करीब 3।15 अरब डॉलर के मालिक थे। उनके पास दुबई में कई विला, रोल्स रॉयस और मेबैक जैसी लक्जरी वस्तुएं और निजी जेट थे। मैग्राल वक्ता और बीआरओ क्रिएटर की कीमत 18,000 करोड़ रुपये होने से कंपनी की वैल्यू घटकर महज 74 रुपये रह गई। पिछले दशक में किसी कंपनी के दिवालिया होने का यह बेहद दिलचस्प मामला रहा है। हम आपको इस कंपनी की मतलब से लेकर सारांश तक की पूरी कहानी बता रहे हैं।
बावगुथु रघुराम की फिल्म के नए उद्देश्य के लिए केवल खाड़ी देश ही $8 वाले थे। दिन-रात की मेहनत से उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एनएमसी हेल्थ नाम की सबसे बड़ी हेल्थ कंपनी बनाई थी। दुबई समेत दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में उनका नाम बहुत कम पुरखों में शामिल है। बीआरओ स्टूडियो ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में दो प्लॉट 25 मिलियन डॉलर में बेचे थे। यह करोड़पति अपने शानदार व्यक्तित्व के लिए भी जाना जाता है।
2019 में यूके स्थित फर्म मड्डी वाटर्स के एक ट्वीट ने BROM की कंपनी को दिवालिया बना दिया। मड्डी वाटर्स के पास कर्सन ब्लॉक नामक एक लघु विक्रेता ड्रिल थी। ट्वीट के बाद इस शॉर्ट सेलर कंपनी ने बीरा अलॉटमेंट कंपनी पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की। कंपनी पर 1 डॉलर का लोन छुपाने का गंभीर आरोप लगा था।
इस रिपोर्ट के बाद एनएमसी हेल्थ की हालत इतनी खराब हो गई कि 18,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनी को इजराइल और यूएई बेस्ड कंपनी को महज 1 डॉलर में बेच दिया गया। इसके बाद इसके वैल्यूएशन डॉलर्स में लगातार गिरावट आती गई और आखिरकार यह कंपनी महज 1 की कीमत पर बिक गई।
Also Read:-
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…
Liver Detox Drinks: शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…