इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : 9 मार्च 2022 को भारतीय जमीन से एक ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाकिस्तान क्षेत्र में जा गिरी थी। हालांकि इस मिसाइल पर कोई विस्फोटक नहीं लगा हुआ था। जिसके चलते इससे कोई बहुत बड़ा नुकसान पाकिस्तान का नहीं हुआ था। फिर भी मामला अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा होने के कारण संगीन बन गया। उस समय पाकिस्तान ने इस मामले को जब बड़े स्तर पर उठाने की कोशिश की तो तुरंत भारतीय वायु सेना ने इसे गलती मानते हुए जांच करने का आश्वासन दिया था।
जिसके बाद अब इस मामले पर कार्रवाई करते हुए वायु सेना ने अपने तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त अधिकारियों में एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर है। वायु सेना ने अपने इस आदेश के बारे में केंद्र सरकार के साथ-साथ 23 अगस्त को अपने तीनों अधिकारियों को भी सूचना दे दी है।
पाकिस्तान के सेना अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का खुलासा करते हुए कहा था कि भारत की तरफ से एक मिसाइल हमारे क्षेत्र मियां मन्नू में आकर गिरी है। इसपर किसी तरह का विस्फोटक नहीं लगा हुआ था जिसके चलते बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के तत्काल प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि हम चाहते तो भारत की इस हरकत का बदला ले सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता और ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की।
उस समय पाकिस्तानी सेना ने मिसाइल का रूट मैप साझा करते हुए इसे हरियाणा के सिरसा से दागा गया बताया था। पाकिस्तानी सेना ने जो जानकारी भारत को सौपी उसके अनुसार भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 43 मिनट पर यह मिसाइल भारत से दागी गई और 6 बजकर 50 मिनट पर यह पाकिस्तान सीमा में क्षेत्र मियां मन्नू में गिरी। जानकारी के अनुसार मिसाइल ने हवा में एक बार दिशा भी बदली थी। मैप के अनुसार मिसाइल ने कुल 7 मिनट में 261 किलोमीटर की दूरी तय की थी। ज्ञात रहे कि ब्रह्मोस 290 किलोमीटर की रेंज में जमीन या समुद्र से दागे जाने पर 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से टारगेट हिट करती है।
ये भी पढ़े : क्या यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर रूस करेगा बड़ा हमला
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री आज 660 करोड़ की लागत से बने कैंसर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़े : आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मध्यप्रदेश के कई इलाके जलमग्न
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…