India News (इंडिया न्यूज), BrahMos Missiles: भारत हथियारों के आयातक से निर्यातक बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। अब तक हथियार खरीदता आ रहा भारत अब इन्हें बेचना भी शुरू कर दिया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी ने गुरुवार को कामत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के निर्यात को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने भारतीय सेना को आपूर्ति की जाने वाली ‘एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम’ (ATAGS) गन पर भी अपडेट दिया है।
डीआरडीओ के अध्यक्ष कामत ने कहा, “307 एटीएजीएस तोपों का ऑर्डर दिया जाने वाला है। इसे डीआरडीओ के माध्यम से विकसित किया गया है और भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स सहित निजी क्षेत्र के उद्योग के माध्यम से उत्पादित किया गया है। उन्होंने कहा कि 307 ATAGS तोपों का ऑर्डर इस वित्तीय वर्ष यानी 31 मार्च 2024 तक मिलने की उम्मीद है। ATAGS तोपों से भारतीय सेना को काफी ताकत मिलने वाली है।
ब्रह्मोस मिसाइलों को लेकर डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ। समीर वी. कामत ने बताया कि भारत अगले 10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू कर देगा। इस साल मार्च तक क्रूज मिसाइलें भेजे जाने की उम्मीद है। यह घोषणा रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, विशेषकर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के क्षेत्र में भारत की प्रगति को दर्शाती है। ब्रह्मोस मिसाइल के निर्यात को लेकर भी कई देशों से बातचीत चल रही है।
बता दें कि जनवरी 2022 में भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस मिसाइलों को लेकर 375 मिलियन डॉलर की डील पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके तहत फिलीपींस को मिसाइलें पहुंचाई जानी हैं। 290 किमी रेंज वाली इन मिसाइलों के निर्यात का यह अपनी तरह का पहला समझौता था। इस डील के तहत दो साल में एंटी-शिप वर्जन की तीन मिसाइल बैटरियां निर्यात की जानी हैं। माना जा रहा है कि इसी कड़ी में ब्रह्मोस मिसाइलें फिलीपींस को निर्यात की जाएंगी। मालूम हो कि दक्षिण एशिया के कई देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि दिखाई है।
यह भी पढ़ेंः-
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…