इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Breach in PM’s security पिछले महीने पंजाब के फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी (Supreme Court inquiry committee) को भी अब धमकियां मिलने लगी हैं। यह धमकी कमेटी की चेयरपर्सन पूर्व जज इंदु मल्होत्रा को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दी है। एसजेएफ ने धमकी भरे ऑडियो क्लिप (audio clip) वायरल किए हैं जिसमें जस्टिस इंदु को कहा गया है कि वह पीएम मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनें। बता दें कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी बनाने का निर्णय लिया था उसी दिन शीर्ष अदालत के कई वकीलों को विदेशी नंबरों से फोन भी आए थे जो कि इसी प्रतिबंधित संगठन ने किए बताए जा रहे हैं।
जारी किए गए ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि हम इस मसले पर किसी भी तरह की जांच नहीं होने देंगे, मामले की जांच करना बंद कर दो। संगठन ने धमकी देते हुए जारी ऑडियो में कहा है कि हमने वकीलों की लिस्ट भी बना ली है जिनको हमने फोन कर सचेत भी किया था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब उनका भी हिसाब किया जाएगा। धमकी भरी ऑडियो (audio clip)में कहा गया है कि यह मामला ही सिखों और पीएम मोदी का था। लेकिन आप ने तो हमारे ही खिलाफ शिकायत दे दी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संगठन ने उठाए सवाल Breach in PM’s security
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से पंजाब में पीएम मोदी का काफिला रोकने की जिम्मेदारी ली थी। जारी की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय 1984 के दंगों के आरोपियों के खिलाफ लिया है वह उससे भी असंतुष्ट हैं। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने पूरे मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग की है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…