प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में मोरबी पहुंचकर पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं, इसके साथ ही वह मोरबी सिविल अस्पताल का दौरा भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही उन 50 लोगों से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही मच्छु नदी में राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था. मोरबी हादसे पर दायर याचिका पर 14 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.

2 नवंबर को राजव्यापी शोक की घोषणा

गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे में अब तक लगभग 134 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है. यह फैसला त्रासदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हुई बैठक में लिया गया.