वाराणसी:- ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसल आ गया है जिसमे ये बात कही गयी है कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं कराई जायगी, और इस मांग को अब खारिज कर दिया गया है.जुमे की नमाज और कोर्ट के फैसले की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोर्ट परिसर और ज्ञानवापी मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है. हिंदू पक्ष की ओर से राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की ओर से जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन समेत अन्य मांगों को लेकर याचिका दाखिल की गई है.बता दें कि ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के अंदर मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग की थी, जिसके बाद अब ये बड़ा फैसला आया है.
इस मामले में सात अक्टूबर को हिन्दू पक्ष ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए दावा किया था कि वजूखाने में मिला शिवलिंग उनके वाद का हिस्सा है.