देश

मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), CBI Raid: सीबीआई को जानकारी मिली की मुंबई के SEEPZ SEZ में रिश्वत का कारोबार चल रहा है, वहां तैनात ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर चंद्रपाल सिंह चौहान अपने अधीन अधिकारियों के साथ मिल कर रिश्वत का कारोबार चला रहा है। SEZ में तैनात अधिकारी वहां जगह देने, विदेश से मंगाये माल को अवैध तरीके से खपाने, सिक्योरिटी तैनात करने जैसे तमाम मामलों में रिश्वत ले रहे है।

अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर विवाद पर CM नीतीश कुमार और CM चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र

इसी जानकारी के बाद सीबीआई ने ज्वाइंट सरप्राइज चेक(JPC) किया। इस चेकिंग के दौरान वाणिज्य एवं उधोग मंत्रालय, विजिलेंस विभाग रेलवे के अधिकारी शामिल भी थे। जो इस चेकिंग के गवाह थे। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को मनोज जोगलेकर मिला जो उनका प्राइवेट आदमी है और चंद्रपाल सिंह चौहान और प्रसाद हनुमंतराव के लिये रिश्वत लेने का काम करता है।

पूछताछ के दौरान मनोज ने सीबीआई की टीम को रिश्वत के पैसों से भरे थैले को दिखाया जो चंद्रपाल सिंह चौहान और प्रसाद हनुमंतराव के थे। मनोज ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को M/s The Design House डायरेक्टर शैलेंद्र जानी से 15 लाख रुपये लिये थे और चंद्रपाल सिंह चौहान को दिया था। ये पैसे SEZ में जगह लेने के लिये थे क्योंकि जो एप्लिकेशन कंपनी की तरफ से लगायी गयी थी उसे चंद्रपाल सिंह चौहान ने खारिज कर दी थी और जगह के बदले 15 लाख की मांग की थी। पैसे ना देने पर कंपनी के कामकाज में दिक्कत पैदा करने की धमकी दी गई थी।

अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर बोले अखिलेश यादव, BJP पर लगाया आरोप

मनोज ने सीबीआई को बताया कि रिश्वत के अग़ले दिन यानी 13 दिसंबर को चंद्रपाल सिंह चौहान ने उसे अपने दफ़्तर में भी बुलाया था और 500 रुपये के 16 बंडल मतलब कुल 8 लाख रुपये दिये थे। ये पैसे रिश्वत के ही थे। जिसे चंद्रपाल सिंह चौहान के दफ़्तर में काम करने वाले मनीष कुमार, रविंद्र, राजेश कुमार, रेखा नायर को देने के लिये बोला गया था और सभी को 2-2 लाख रुपये दिये गये थे।

इसके अलावा मनोज डिप्टी डेवलेपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात IRS अधिकारी प्रसाद हनुमंतराव के लिये भी रिश्वत लेने का काम किया करता था। मनोज ने यह भी बताया की प्रसाद हनुमंतराव के लिये भी महाराषट्र चुनाव से पहले 15 लाख रूपये लिये थे। मनोज ने सीबीआई को चार बैग भी दिये जिसमें रिश्वत के पैसे थे और 22 एनवल्प के अंदर कर्मचारियों को बांटने के लिये पैसे रखे थे। जिन पर कोडवर्ड में नाम लिखा गया था।

RR यानी रंजीत रवैल और  SM यानी संजीव मीणा। एक एनवल्प में 63,500/ रुपये रखे थे जिस पर RR यानी रजींत रवैल था और ये पैसे उसी के लिये रखे थे। इसके अलावा एक बैग पर AC यानी अनील चौधरी भी लिखा गया था और इसी के साथ एक बड़ा बैग प्रसाद हनुमंत राव के लिये था। कुल मिलाकर सीबीआई ने 60 लाख रुपये रिश्वत के बरामद किये।

Rajasthan Weather Update: सीकर जिले में सर्दी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चंद्रपाल सिंह चौहान 2009 बैच के IRS अधिकारी  रह चुके है और अभी मुंबई के अंधेरी पूर्व में SEEPZ SEZ के दफ़्तर में तैनात है। इनके साथ प्रसाद हनुमंतराव डिप्टी डेवलेपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात है, जो 2014 बैच के IRS अधिकारी रह चुके है। दोनों अपने अधीन अधिकारियों से मिल कर रिश्वत के इस नेटवर्क को चला रहे थे। इसमें इनके और भी कई लोग साथ दे रहे थे,जैसे  रेखा नायर, असिस्टेंट डेवलेपमेंट कमिश्नर, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार, कलर्क, संजीव मीणा और दो प्राइवेट आदमी मनोज जोगलेकर और मिथिलेश तिवारी शामिल थे। इसके अलावा रंजीत रवैल, अनील चौधरी और कंचन गुप्ता का नाम भी जाँच मे सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कंचन गुप्ता छुट्टी पर है और बाकी दो का तबादला हो चुका है।

इसके बाद सीबीआई ने इन सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ शैलेंद्र जानी की शिकायत पर मामला दर्ज कर छापेमारी की और सात आरोपीयों को गिरफ़्तार कर लिया है,जिसमे चंद्रपाल सिंह चौहान IRS, प्रसाद हनुमंतराव IRS, रेखा नायर, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार और संजीव मीणा का नाम शामिल है।और  उनके पास से 61.5 लाख रूपये भी बरामद किये है। जिसमें से 47 लाख रुपये असिस्टेंट डेवलेपमेंट कमिश्नर रेखा और मनीष के घर से बरामद किये गये है इतना ही नही कैश के साथ 40 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज और तीन मंहगी गाडियां भी सीबीआई ने जब्त की है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जिले में योगी सरकार करेगी बड़ी बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

Akriti Pandey

Recent Posts

कोर्ट में चीख-पुकार कर रहा था Sanjay Roy, जज ने मां को लेकर कह दी ऐसी बात, बंद हो गया ‘हैवान’ का मुंह

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बिटिया के साथ दुष्कर्म और हत्या के…

2 minutes ago

Harsha Richhariya किससे करेंगी शादी? मां-बाप ने खोला 2 लड़कों का राज, ‘साध्वी’ की पर्सनल लाइफ फिर हुई वायरल

Harsha Richhariya से जुड़े विवाद के बीच उनके मां-बाप का स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा…

3 minutes ago

SP ने लिया एक्शन, On Duty पुलिसकर्मी ने लगाए सिगरेट के कश

India News (इंडिया न्यूज),Maihar News: MP के मैहर जिले से 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया…

4 minutes ago

इस मशहूर एक्टर का 44 की उम्र में निधन, फ्लैट में 1 दिन बाद मिली लाश, सदमे में परिवार

Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता योगेश महाजन का…

7 minutes ago

Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें…इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे किस्से

Facts About Ramayana: Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे…

11 minutes ago