देश

मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), CBI Raid: सीबीआई को जानकारी मिली की मुंबई के SEEPZ SEZ में रिश्वत का कारोबार चल रहा है, वहां तैनात ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर चंद्रपाल सिंह चौहान अपने अधीन अधिकारियों के साथ मिल कर रिश्वत का कारोबार चला रहा है। SEZ में तैनात अधिकारी वहां जगह देने, विदेश से मंगाये माल को अवैध तरीके से खपाने, सिक्योरिटी तैनात करने जैसे तमाम मामलों में रिश्वत ले रहे है।

अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर विवाद पर CM नीतीश कुमार और CM चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र

इसी जानकारी के बाद सीबीआई ने ज्वाइंट सरप्राइज चेक(JPC) किया। इस चेकिंग के दौरान वाणिज्य एवं उधोग मंत्रालय, विजिलेंस विभाग रेलवे के अधिकारी शामिल भी थे। जो इस चेकिंग के गवाह थे। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को मनोज जोगलेकर मिला जो उनका प्राइवेट आदमी है और चंद्रपाल सिंह चौहान और प्रसाद हनुमंतराव के लिये रिश्वत लेने का काम करता है।

पूछताछ के दौरान मनोज ने सीबीआई की टीम को रिश्वत के पैसों से भरे थैले को दिखाया जो चंद्रपाल सिंह चौहान और प्रसाद हनुमंतराव के थे। मनोज ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को M/s The Design House डायरेक्टर शैलेंद्र जानी से 15 लाख रुपये लिये थे और चंद्रपाल सिंह चौहान को दिया था। ये पैसे SEZ में जगह लेने के लिये थे क्योंकि जो एप्लिकेशन कंपनी की तरफ से लगायी गयी थी उसे चंद्रपाल सिंह चौहान ने खारिज कर दी थी और जगह के बदले 15 लाख की मांग की थी। पैसे ना देने पर कंपनी के कामकाज में दिक्कत पैदा करने की धमकी दी गई थी।

अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर बोले अखिलेश यादव, BJP पर लगाया आरोप

मनोज ने सीबीआई को बताया कि रिश्वत के अग़ले दिन यानी 13 दिसंबर को चंद्रपाल सिंह चौहान ने उसे अपने दफ़्तर में भी बुलाया था और 500 रुपये के 16 बंडल मतलब कुल 8 लाख रुपये दिये थे। ये पैसे रिश्वत के ही थे। जिसे चंद्रपाल सिंह चौहान के दफ़्तर में काम करने वाले मनीष कुमार, रविंद्र, राजेश कुमार, रेखा नायर को देने के लिये बोला गया था और सभी को 2-2 लाख रुपये दिये गये थे।

इसके अलावा मनोज डिप्टी डेवलेपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात IRS अधिकारी प्रसाद हनुमंतराव के लिये भी रिश्वत लेने का काम किया करता था। मनोज ने यह भी बताया की प्रसाद हनुमंतराव के लिये भी महाराषट्र चुनाव से पहले 15 लाख रूपये लिये थे। मनोज ने सीबीआई को चार बैग भी दिये जिसमें रिश्वत के पैसे थे और 22 एनवल्प के अंदर कर्मचारियों को बांटने के लिये पैसे रखे थे। जिन पर कोडवर्ड में नाम लिखा गया था।

RR यानी रंजीत रवैल और  SM यानी संजीव मीणा। एक एनवल्प में 63,500/ रुपये रखे थे जिस पर RR यानी रजींत रवैल था और ये पैसे उसी के लिये रखे थे। इसके अलावा एक बैग पर AC यानी अनील चौधरी भी लिखा गया था और इसी के साथ एक बड़ा बैग प्रसाद हनुमंत राव के लिये था। कुल मिलाकर सीबीआई ने 60 लाख रुपये रिश्वत के बरामद किये।

Rajasthan Weather Update: सीकर जिले में सर्दी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चंद्रपाल सिंह चौहान 2009 बैच के IRS अधिकारी  रह चुके है और अभी मुंबई के अंधेरी पूर्व में SEEPZ SEZ के दफ़्तर में तैनात है। इनके साथ प्रसाद हनुमंतराव डिप्टी डेवलेपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात है, जो 2014 बैच के IRS अधिकारी रह चुके है। दोनों अपने अधीन अधिकारियों से मिल कर रिश्वत के इस नेटवर्क को चला रहे थे। इसमें इनके और भी कई लोग साथ दे रहे थे,जैसे  रेखा नायर, असिस्टेंट डेवलेपमेंट कमिश्नर, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार, कलर्क, संजीव मीणा और दो प्राइवेट आदमी मनोज जोगलेकर और मिथिलेश तिवारी शामिल थे। इसके अलावा रंजीत रवैल, अनील चौधरी और कंचन गुप्ता का नाम भी जाँच मे सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कंचन गुप्ता छुट्टी पर है और बाकी दो का तबादला हो चुका है।

इसके बाद सीबीआई ने इन सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ शैलेंद्र जानी की शिकायत पर मामला दर्ज कर छापेमारी की और सात आरोपीयों को गिरफ़्तार कर लिया है,जिसमे चंद्रपाल सिंह चौहान IRS, प्रसाद हनुमंतराव IRS, रेखा नायर, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार और संजीव मीणा का नाम शामिल है।और  उनके पास से 61.5 लाख रूपये भी बरामद किये है। जिसमें से 47 लाख रुपये असिस्टेंट डेवलेपमेंट कमिश्नर रेखा और मनीष के घर से बरामद किये गये है इतना ही नही कैश के साथ 40 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज और तीन मंहगी गाडियां भी सीबीआई ने जब्त की है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जिले में योगी सरकार करेगी बड़ी बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

Akriti Pandey

Recent Posts

साल 2025 में देवगुरु बृहस्पति होंगे मार्गी, इन 3 राशियों से होंगे इतने खुश कि कर देंगे धन-धान्य की बरसात

Guru Margi 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सारे ग्रह एक निश्चित अवधि सम्पूर्ण करने के…

2 minutes ago

RCB ने लॉन्च किया ‘मेड ऑफ बोल्ड’ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम , जानें क्या है इसका उद्देश्य

Royal Challengers Bengaluru:भारतीय क्रिकेट का प्रतिष्ठित नाम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), ने आज अपने नवीनतम…

7 minutes ago

Yunus सरकार का आधा ज्ञान बना Bangladesh न बन जाए मुसीबत, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच

Bangladesh में Yunus सरकार के मंत्री, विजय दिवस पर PM Modi का पोस्ट देखकर तिलमिला…

8 minutes ago

Kho-Kho World Cup 2025:भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला, सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर

Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को पहले…

12 minutes ago

INBL Pro U-25: भारतीय बास्केटबॉल के लिए एक नई शुरुआत, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे दुनिया भर से युवा खिलाड़ी

इस लीग में 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें भारत और दुनिया भर से…

19 minutes ago

अतुल अय्याशी का शौकीन, बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड…, निकिता ने खोले अतुल के कई राज, सुन पुलिस का भी ठनका माथा

अतुल अय्याशी का शौकीन था। उसकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं। वह अपना सारा पैसा…

25 minutes ago