शॉपिंग का नाम सुनकर भले ही खुशी होती हो लेकिन शादी की शॉपिंक काफी थका देने वाला काम होता है, क्योंकि हर चीज को काफी सोच-समझकर लेना होता है। जिससे कि आखिरी समय में कुछ छूट ना जाए। अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो जरूर शॉपिंग कर रही होंगी। इसलिए हम लेकर आए हैं शॉपिंग की लिस्ट, जिसे देखकर खरीदारी करने से आपका सारा काम काफी आसानी से पूरा हो जाएगा।
मल्टीपर्पज ब्लाउज
साड़ी खरीद रही हैं तो ब्लाउज तो हर साड़ी के साथ होंगे ही। लेकिन इसके अलावा आप कुछ गोल्डन, सिल्वर, मल्टीकलर एंब्रायडरी और डिजाइन के मल्टीपर्पज ब्लाउज खरीद कर रखें। ये ब्लाउज ना केवल साड़ी पर चल जाते हैं बल्कि इन्हें आप किसी भी लहंगे का साथ मैच कर परफेक्ट इंडियन लुक पा सकती हैं।
साड़ीयां
साड़ी ऐसा कपड़ा है जिसे आप काफी सारी जगह पर पहन सकती हैं। अगर आप साड़ियों की शौकीन हैं तो कुछ साड़ियों की शॉपिंग जरूर करें। जिसमे वैराइटी हो। खासतौर पर प्री ड्रैप साड़ी और कॉन्सेप्ट साड़ी को शॉपिंग लिस्ट में रखें। इस तरह की साड़ी काफी सारी पार्टी में पहनी जा सकती है। वहीं जल्दबाजी में प्री ड्रेप साड़ी काम आएगी।
हल्के लहंगे और एथिनिक वियर
साड़ी के साथ ही कुछ लहंगे भी अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल करिए। आजकल मार्केट में काफी सारे हल्के-फुल्के से लहंगे आते हैं। जिन्हें आप पूजा और दूसरे फंक्शन में पहन सकती हैं। वहीं एथिनकि वियर भी शॉपिंग लिस्ट में जरूर शामिल करें।
मेकअप और स्किन केयर
केवल मेकअप के प्रोडक्ट पर ही सारा ध्यान ना दें। स्किन केयर प्रोडक्ट को जरूर साथ रखें। जिसमे क्लीजिंग, मॉइश्चराइजिंग और टोनिंग जैसे प्रोडक्ट जरूर हों। क्योंकि शादी के मेकअप के बाद त्वचा को पोषण देने के लिए ये जरूरी होते हैं। साथ ही लिप बाम, स्क्रब, फेसमास्क भी साथ रखें। जिससे कि पार्लर ना जा पाने की स्थिति में भी आपके चेहरे का ग्लो बरकरार रहे। हालांकि किसी भी तरह के नए प्रोडक्ट को खरीदने की कोशिश शादी के तुरंत बाद के लिए ना करें। वहीं लें जिसे आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हों।
नाइटवियर
हर तरह के कपड़ों के साथ ही अपने लिए आरामदायक नाइट वियर जरूर खरीदें। ये आप अपनी जरूरत के हिसाब से लें।