ओपन फॉल स्टाइल
इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग आजकल काफी चलन में नजर आ रही है। ऐसा दुपट्टा ड्रेप करने के लिए आप सबसे पहले वेलवेट के दुपट्टे को अपने मन चाहा लेंथ के हिसाब से कर लें।इसके बाद आप इसे कंधे पर सेफ्टी पिन की मदद से सेट कर लें इसे आप साड़ी के सीधे पल्ले की तरह सेट करें।दूसरे कोने को आप कमर पर पिन की मदद से सेट कर दें ताकि दुपट्टा टस से मस न हो पाए।
काउल स्टाइल पल्ला
इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग एवरग्रीन है। ऐसी दुपट्टा ड्रेपिंग करवाने के लिए सबसे पहले दुपट्टे के कोने से प्लीट्स बनानी शुरू करनी होगी। इसके बाद इसे सेफ्टी पिन की मदद से कमर पर पिन-अप करना होगा।ऐसा करने के बाद आपको कंधे पर प्लीट्स बनाकर पिन से उसे सेट करना होगा। इसके बाद दुपट्टे के दूसरे कोने को आप अपनी कलाई में पिन की मदद से सेट कर लें।लीजिये आपका दुपट्टा ड्रेप हो गया।
बेल्ट के साथ दुपट्टा स्टाइल
आजकल इस तरह की बेल्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।साथ ही ये बेहद सिंपल और क्लासी लुक है।इसे ड्रेप करने के लिए सबसे पहले दुपट्टे की प्लीट्स बना लें।इसके बाद आप इसे सेफ्टी पिन की मदद से कंधे पर सेट कर लें।ऐसा करने के बाद आप कमर में बेल्ट स्टाइल कर लें।