India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा, “सारे विषय कोर्ट के संज्ञान में है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल होगी। तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।” बृजभूषण सिंह ने कैंप के दौरान चयन में अनदेखी किए जाने के बाद नाबालिग पीड़िता के पिता द्वारा ‘बदला’ लेने के लिए POCSO की शिकायत दर्ज़ करने को लेकर मीडिया दावों पर ये बात कही है।
अब तक 208 लोगों के बयान दर्ज
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की SIT ने अब तक करीब 208 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों के अनुसार, बयान में बृजभूषण सिंह के परिवारवालों, सहकर्मी और रिश्तेदार से उनके व्यवहार तथाबर्ताव के बारे में पूछा गया है।
नाबालिग पहलवान ने बदला अपना बयान
कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा था कि 7 महिला पहलवानों में से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली इकलौती नाबालिग पहलवान मजिस्ट्रेट के सामने अपने पुराने बयान से पलट गई है। महिला पहलवान ने नया बयान दर्ज कराया है। जिसके बाद अब कोर्ट में जाकर नाबालिग के पिता ने बयान बदलने की बात स्वीकार की है।