India News ( इंडिया न्यूज़ ) Britain On Khalistan : ब्रिटेन ने ‘खालिस्तान समर्थक उग्रवाद’ से निपटने के लिए भारत की अपील पर बड़ा कदम उठाया है। यहां की सरकार ने देश में खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने के लिए 95,000 पाउंड (लगभग एक करोड़ रुपये) की नई फंडिंग की घोषणा की है। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने यह जानकारी दी। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री टुगेनहाट तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत दौरे पर आए हैं। भारत द्वारा लगातार ब्रिटेन के सामने खालिस्तान कट्टरपंथ का मामला उठाया जा रहा था। दरअसल ब्रिटेन में हाल के सालों में खालिस्तानी कट्टरपंथ तेजी से उभरा है। भारत की चिंता है कि ब्रिटेन में खालिस्तान उग्रवादियों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं।
ब्रिटेन की सरकार ने किया फंडिंग का एलान
बता दें, भारत की चिंताओं के बीच ही ब्रिटेन की सरकार ने फंडिंग का एलान किया है। टुगेनहाट ने कहा कि ‘दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते, हमारे बहुत से साझा अवसर हैं, जिनसे दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध स्थान बनाया जा सकता है।
मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं तुगेंदट
यूके के राज्य मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यूके और भारत के बीच गहरी साझेदारी दोनों देशों को उन सुरक्षा खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने की अनुमति देती है जिनका हम दोनों सामना कर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने तुगेंदट के हवाले से कहा, “मैं चरमपंथ के खिलाफ हमारी समझ और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं – चाहे वह किसी भी रूप में हो।” तुगेंदट जी20 की भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत में हैं, जो भारत की अध्यक्षता में कोलकाता में हो रही है। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष है।
ये भी पढ़े– ISIS के आतंकियों ने सीरियाई के सैनिकों पर किया ताबड़तोड़ हमला, 23 लोगों की मौत, कई घायल