India News ( इंडिया न्यूज़ )UK PM on plans for 1st global AI meet: भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अमेरिका के दौरे पर गए। वहां उन्होंने घोषणा की कि इस साल के अंत में एआई पर पहली बार वैश्विक शिखर सम्मेलन होगा। देश पहले एआई विश्व सम्मेलन की मेजबानी करेगा। ऋषि सुनक अमेरिका (America) दौरे पर गए थे, वहां उन्होंने कहा- ब्रिटेन (UK) इस साल के अंत में पहली बार वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित कराएगा। ईवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जिस वैश्विक शिखर सम्मेलन की बात कर रहे हैं उसमें प्रमुख देशों, प्रमुख तकनीकी कंपनियों और शोधकर्ताओं को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सबसे महत्वपूर्ण जोखिमों के मूल्यांकन और निगरानी के लिए सुरक्षा उपायों पर सहमत होने के लिए एक साथ लाया जाएगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो सकता है खतरनाक

कुछ तकनीक विशेषज्ञ आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) को दुनिया के लिए खतरनाक भी मानते हैं। जेफ्री हिंटन ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) मानव समाज के लिए गहरा जोखिम उत्पन्न कर सकता है। उनके मुताबिक, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में मनुष्यों से भी काफी तेज निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग युद्ध जैसे मौकों पर भी किया जा सकता है, जिसमें ये बेहद नुकसानदायी साबित होगा।