India News,(इंडाया न्यूज)BSF: दक्षिण बंगाल सीमांत पर बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले की अलग-अलग जगह से 45 घुसपैठियों को गैर कानूनी रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते समय गिरफ्तार किया है। जिसके बाद खबर ये भी सामने आ रही है कि, गिरफ्तार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इसके बारे में पूरी बातें करने के लिए बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी एके आर्य, डीआईजी ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में सीमा चौकी सिंगामोरा के जवानों ने तीन अलग–अलग जगह से 38 बांग्लादेशी और भारतीय घुसपैठियों को गैर कानूनी तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करते दबोचा। पकड़े गए व्यक्तियों में 20 महिलाएं, चार बच्चे और 4 पुरुष बांग्लादेशी नागरिक हैं तथा संदिग्ध भारतीय नागरिकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और 1 पुरुष शामिल है।
वाहिनी से भी खबरे आई सामने
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस घटना के बाद एक और घटना में 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी रनघाट में जवानों ने दो घटनाओं में सात घुसपैठियों को गैर कानूनी तरीके से भारत–बांग्लादेश सीमा पार करने के दौरान गिरफ्तार किया। बता जें कि, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं तथा भारतीय नागरिकों में दो पुरुष और महिला महिला दलाल शामिल है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक बारीसाल, मानिकगंज और जशोर जिलों के रहने वाले हैं तथा भारतीय दलाल सीमावर्ती गांव कुलिया और ओलडंगा, जिला उत्तर 24 परगना के रहने वाले हैं।
बेहतर जीवन के लिए आ रहे थे भारत
इसके साथ ही आपको बता दें कि, पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि, बांग्लादेशी नागरिक बेहतर जीवनयापन और पैसे कमाने के इरादे से भारत के विभिन्न शहरों से आ रहे थे। इसके अलावा, भारतीय नागरिकों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बांग्लादेश जा रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी और भारतीय नागरिकों को जब्त किए गए सामान के साथ पुलिस थाना बागदाह को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़े
- Nuh Big Update: नूंह हिंसा मामले में मामन खान गिरफ्तार, दो बार हरियाणा पुलिस ने भेजा था समन, जानिए विधायक पर क्या है आरोप
- Ghaziabad Accident: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, 20 लोग घायल