India News (इंडिया न्यूज़), Arms Smuggling, नई दिल्ली: पिछले दिनों बॉर्डर पार से घुसपैठ के साथ-साथ ड्रोन से भी ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई के कई मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) अब पूरी तरह से अलर्ट पर है। सीमा के आस-पास कोई भी संदिग्ध ड्रोन दिखने पर BSF के जवान उसे पहले ही मार गिराते हैं। BSF के सहायक कमांडेंट गौरव शर्मा ने इसे लेकर बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान सतर्क और पूरी तरह से तैयार हैं।
BSF के सहायक कमांडेंट गौरव शर्मा ने बताया, “हम अपने बीएसएफ जवानों को ड्रोन के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से ट्रेनिंग देते हैं। अगर किसी भी तरह की गुनगुनाहट की आवाज आती है तो वो अपने अधिकारियों को सूचित करते हैं। इसके बाद ड्रोन की तलाश शुरू हो जाती है और बीएसएफ अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर आगे की जांच करते हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ड्रोन को खोज लिया जाता है और उसे शूट कर गिराया जाता है।”
गौरव शर्मा ने आगे कहा, “ये एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि ड्रोन की तकनीक का उपयोग कर पाकिस्तान से सीमा पार कुछ भी भेजा जा सकता है, जिसमें सबसे ज्यादा ड्रग्स और हथियार शामिल होते हैं।” एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पार से घुसपैठ मुश्किल हो जाने के बाद ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। जिसके जरिए बिना किसी खतरे के भारत में हथियार और ड्रग्स भेजा जा सकता है।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की ओर से देश में होने वाली घुसपैठ में काफी कमी देखी गई। जिसके बाद प्रॉक्सी वॉर तेज करने के लिए अब पाकिस्तान ड्रोन तकनीक का उपयोग कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों से इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…