India News (इंडिया न्यूज़), Punjab Border, चंडीगढ़: पाकिस्तानी तस्करों द्वारा पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) पर मादक पदार्थ भेजने का सिलसिला थम नहीं रहा। आए दिन यहां ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। आज फिर पाकिस्तान द्वारा एक नापाक कोशिश की गई। बता दें कि ड्रोन के माध्यम से रात के समय घुसपैठ का प्रयास किया गया। जवानों ने पाकिस्तान द्वारा फेंकी गई 37 करोड़ की हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है।
बीएसफ के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो तुरंत जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी शुरू कर दी और इसी दौरान एक बड़ा पैकेट नीचे आ गिरा। जवानों ने जब पैकेट को खोला तो उसमे करोड़ों रुपए की हेराइन बरामद हुई। BSF के जवानों ने तुरंत इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी।
जिस पैकेट में करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ मिला है वह गांव राय के खेतों में मिला। इस पैकेट को पीली टेप बांधा हुआ था। जवानों को इस पैकेट में से 5 छोटे पैकेट मिले हैं। इसका वजन कुल 5.25 किलो था इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 37 करोड़ रुपए है।
बीते दिनों भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक कथित पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद मार गिराया था। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एक अलग घटना में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन में एक अन्य पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की।
यह भी पढ़े-
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…