India News (इंडिया न्यूज़), Punjab Border, चंडीगढ़: पाकिस्तानी तस्करों द्वारा पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) पर मादक पदार्थ भेजने का सिलसिला थम नहीं रहा। आए दिन यहां ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। आज फिर पाकिस्तान द्वारा एक नापाक कोशिश की गई। बता दें कि ड्रोन के माध्यम से रात के समय घुसपैठ का प्रयास किया गया। जवानों ने पाकिस्तान द्वारा फेंकी गई 37 करोड़ की हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है।
बीएसफ के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो तुरंत जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी शुरू कर दी और इसी दौरान एक बड़ा पैकेट नीचे आ गिरा। जवानों ने जब पैकेट को खोला तो उसमे करोड़ों रुपए की हेराइन बरामद हुई। BSF के जवानों ने तुरंत इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी।
जिस पैकेट में करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ मिला है वह गांव राय के खेतों में मिला। इस पैकेट को पीली टेप बांधा हुआ था। जवानों को इस पैकेट में से 5 छोटे पैकेट मिले हैं। इसका वजन कुल 5.25 किलो था इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 37 करोड़ रुपए है।
बीते दिनों भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक कथित पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद मार गिराया था। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एक अलग घटना में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन में एक अन्य पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…