इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
पाकिस्तान से पंजाब में घुसे एक ड्रोन को गिरा देने का एक मामला सामना आया। वहीं जैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अर्धसैनिक बल ने सोमवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है जोकि पंजाब के अमृतसर में हेरोइन ले जा रहा था। बीएसएफ ने कहा कि उसने सीमा पार से तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 10.67 किलोग्राम वजनी पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन के 9 पैकेट बरामद किए जिसकी कीमत लगभग 74 करोड़ रुपए है।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर का ट्वीट
वहीं बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि इससे पहले शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा उपमंडल के अरनिया इलाके में पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन पर गोलीबारी की और वह तुरंत वापस लौट आया। इसके अतिरिक्त पिछले महीने बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: कामारेड्डी सड़क दुर्घटना में 9 की मौत, 20 घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube