इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Budget 2022 Live Updates केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद भवन में देश का बजट पेश कर रही हैं। आज सुबह 11 बजे उन्होंने पेपरलैस मुहिम के तहत टैबलेट पर डिजिटल बजट पढ़ना शुरू किया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हंसते हुए कहा कि मंत्रीजी आज डिजिटल बजट पढ़ रही हैं।
सबसे पहले वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान लोगों की जिंदगी भी बदली है और जरूरतें भी। ऐसे में बजट से उम्मीदें भी अलग ही हैं। तो महामारी के दौर में पेश किए जा रहे बजट की बातें इसी दौर की भाषा में करते हैं।
अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आम नागरिकों से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। अगले 3 साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले 3 सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा। (Budget 2022 News)
वित्त मंत्री ने कहा कि गंगा के किनारों पर 5 किमी. के दायरे में आने वाली जमीन पर आॅर्गेनिक खेती को प्रोत्साहत दिया जाएगा। इसके अलावा राज्यों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस बदलने को कहा जाएगा, ताकि खेती की लागत को कम किया जा सके। खेती की जमीन के दस्तावेजों का डिजिटलीकरण होगा।
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि फलों और सब्जियों की उन्नत किस्म अपनाने वाले किसानों की मदद के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी, जिसमें दस्तावेज, खाद, बीज, दवाई से संबंधित सेवाएं शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले बजट की कॉपियां भी संसद भवन पहुंचा दी गई हैं। संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने आज पेश होने वाले बजट पर अपनी औपचारिक मुहर लगा दी है। सुबह करीब 10.15 बजे बजट को औपचारिक मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
इस दौरान वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि वित्त मंत्री सबकी जरूरतों के मुताबिक बजट पेश करेंगी। इससे किसानों सहित सभी सेक्टर को उम्मीदें रखनी चाहिए। बजट से पहले आज जहां शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, वहीं 19 किलो वाले कॉमर्शियल छढॠ सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में अब यह 1907 रुपए का मिलेगा। यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई है। (Budget 2022 Live)
Also Read : Startups need Sanjeevani बजट से नए स्टार्टअप को काफी उम्मीदें, मंदी की मार झेल रहे नए उद्यमी
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…