इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Budget 2022 आज संसद में 2022-2023 का बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौशल विकास, रोजगार, शिक्षा जगत व उद्यमिता को प्रोत्साहन करने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में कहा कि देश में 60 लाख नई नौकरियां मेक इन इंडिया के तहत दी जाएंगी वहीं आत्मनिर्भर भारत के तहत 16 लाख नौकरियां देने का वादा वित्त मंत्री ने किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि आने वाले पांच सालों में 30 लाख अतिरिक्त नौकरियां सृजित की जाएंगी।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि राज्यों में चल रहे औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों (ITI) को आवश्यकता अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। वहीं कौशल विकास कार्यक्रमों का भी नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है। जिससे कि युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खुलें। इसी कड़ी में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन(National Skill Qualification) प्रोग्राम भी उद्योगों की जरूरत के हिसाब से ही बनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि पीएम ई-विद्या योजना के तहत 200 एजुकेशन चैनल शुरू किए जाएंगे जो कि यह पहले 12 ही थे। जिससे कि महामारी काल के दौरान पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके। इसके अलावा एक डिजिटल विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथा बजट पेश करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे। इसकी शुरूआत जमीनी स्तर से करनी होगी। उन्होंने कहा कि गांव व शहर में चल रही दो लाख आंगवाड़ी केंद्रो को अपग्रेड करने की सरकार की योजना है। इस पर भी काम किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…