इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Budget 2022 आज संसद में 2022-2023 का बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौशल विकास, रोजगार, शिक्षा जगत व उद्यमिता को प्रोत्साहन करने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में कहा कि देश में 60 लाख नई नौकरियां मेक इन इंडिया के तहत दी जाएंगी वहीं आत्मनिर्भर भारत के तहत 16 लाख नौकरियां देने का वादा वित्त मंत्री ने किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि आने वाले पांच सालों में 30 लाख अतिरिक्त नौकरियां सृजित की जाएंगी।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि राज्यों में चल रहे औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों (ITI) को आवश्यकता अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। वहीं कौशल विकास कार्यक्रमों का भी नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है। जिससे कि युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खुलें। इसी कड़ी में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन(National Skill Qualification) प्रोग्राम भी उद्योगों की जरूरत के हिसाब से ही बनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि पीएम ई-विद्या योजना के तहत 200 एजुकेशन चैनल शुरू किए जाएंगे जो कि यह पहले 12 ही थे। जिससे कि महामारी काल के दौरान पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके। इसके अलावा एक डिजिटल विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथा बजट पेश करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे। इसकी शुरूआत जमीनी स्तर से करनी होगी। उन्होंने कहा कि गांव व शहर में चल रही दो लाख आंगवाड़ी केंद्रो को अपग्रेड करने की सरकार की योजना है। इस पर भी काम किया जाएगा।
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…