केंद्रीय बजट 2023 में बड़ा एलान किया गया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट में लोगों के अपना घर होने के सपने को पूरा करने के लिए पहले से ज्यादा बजट देने का एलान किया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण के तहत ग्रामीणों को और शहरी आवास के तहत शहर के नागरिकों के लिए घर बनवाया जाएगा।
कितना बढ़ा पीएम आवास योजना का बजट
केंद्र सरकार ने बजट 2023 में पीएम आवास योजना को 66 प्रतिशत बढ़ाया है। अब इसके तहत बजट 79000 करोड़ रुपये का बन गया है। इस बजट से घरों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।
गरीबों को अपनी छत देना का संकल्प
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर वर्ष अलग-अलग लक्ष्य भारत सरकार और राज्य सरकार बनाती है। इसमें उन लोगों को घर दिया जाता है, जिनके पास पक्का मकान न हो। आवास योजना के तहत लिस्ट तैयार करते समय ये चेक किया जाता है कि लाभार्थी के पास कोई मोटर युक्त दुपहिया या तिपहिया वाहन तो नहीं है। इसके साथ ही अन्य कई चीजों के भी ध्यान रखा जाता है। जैसे की पहले से पक्का मकान ना होना, आर्थिक व्यवस्था का मजबूत ना होना औक कोई भी व्यक्ति इसका लाभ दो बार नही उठा सकता।
बजट 2022-23 में कितना था योजना का बजट
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए साल 2022 पेश किया गए बजट में 48,000 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया था और 2024 तक सभी को पक्के मकान देने का लक्ष्य बनाया गया था। ऐसे में उम्मीद की गई थी कि पीएम आवस योजना का बजट इस बार के केंद्री बजट में बढ़ाया जा सकता है। जो कि सच भी हुआ 2023-24 के बजट में 66 प्रतिशत का इजाफा किया गया।