देश

Budget 2023: आसान शब्दों में जानिए, क्या है ‘बजट’?

नई दिल्ली: (What is Budget, Types of Budget) भारत सरकार की ओर से हर साल एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को संसद में आम बजट(general budget)2023-24 पेश करेंगी। बात अगर संसद के बजट सत्र की करें तो यह आज से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के पहले दिन केंद्र द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बजट सत्र कुल दो चरणों में होगा। जिसका पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक का होगा जबकि इसका दूसरा चरण 13 मार्च से 6 अप्रैल तक का होगा। इस 66 दिन के लंबे बजट सत्र में कुल 27 बैठकें होंगी। दो फरवरी से प्रश्न काल का सिलसिला भी शुरू होगा।

तीन कैटेगरी में बंटा है ‘बजट’

अनुमान के आधार पर बजट को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है- संतुलित बजट, अधिशेष बजट और घाटे का बजट। बजट से संबंधित कुछ जरूरी बाते हैं जो आपके लिए जाना बेहद जरूरी है। जैसे- बजट से संब बजट किसी भी शासन के अनुमानित आय-व्यय का लेखा-जोखा होता है। सरकारी बजट, एक वार्षिक वित्तीय दस्तावेज होता है। जिसमें प्रत्येक मंत्रालय को आगामी(आने वाला वर्ष) वर्ष के लिए अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक निश्चित राशि दी जाती है।

संतुलित बजट (Balanced Budget)

संतुलित बजट के मामले में अनुमानित व्यय किसी विशेष वित्तीय वर्ष में राजस्व के बराबर होना चाहिए। एक संतुलित बजट आर्थिक मंदी या अपस्फीति (मुद्रास्फीति की उलट स्थिति है) के समय वित्तीय स्थिरता की गारंटी नहीं देता है क्योंकि इसकी कोई जगह नहीं होती है।

अधिशेष बजट (Surplus budget)

जब वर्ष के लिए प्रत्याशित राजस्व प्रत्याशित व्यय से अधिक हो जाता है उस बजट को अधिशेष बजट कहा जाता है। अधिशेष बजट सरकार की वित्तीय स्थिरता को प्रदर्शित करता है। सरकार अत्यधिक मुद्रास्फीति के समय में एक अधिशेष बजट योजना अपना सकती है जो कुल मांग को कम करती है।

घाटे का बजट (Deficit Budget)

घाटे के बजट में सरकार आमदनी से ज्यादा खर्च का प्रावधान करती है। इसे घाटे की वित्त व्यवस्था भी कहा जाता है। जब सरकार के पास लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है तब सरकार इस तरह का बजट पेश करती है।

Also Read: Budget 2023: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर सीधा असर

Monu Kumar

मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।

Recent Posts

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

1 minute ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

53 minutes ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago