वित्त मंत्री ने इस बजट में कृषि से जुड़े सेक्टर में काम करने वाले के लिए कहा कि खेती से जुड़े स्टार्टअप को सरकार प्राथमिकता देगी। युवा उद्यमियों के कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष की स्थापना की जाएगी।पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान रखते हुए कृषि ऋण टारगेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये तक किया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लिए खर्च को 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ कर दिया गया है। बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह अब तक का सबसे ज्यादा बजट है। इस बजट में ऐलान किया गया है कि KYC की प्रक्रिया अब आसान होगी। व्यापारियों को ज्यादा दिक्कत न हो इसके लिए कई कानून हटा दिए गए हैं। देश में इस वर्ष 50 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में इस बजट के सात लक्ष्य बताए जिसको उन्होंने सप्तर्षि का नाम दिया। (1)वंचितों को वरीयता, (2)क्षमता विस्तार,(3) निवेश, (4)समावेशी विकास,(5) हरित विकास,(6) वित्तीय क्षेत्र और(7) युवा शक्ति।2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित भी किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की होगी।
अगले दो साल के लिए महिला सम्मान बचत पत्र नाम से एक नई लघु बचत योजना का ऐलान किया गया। इसमें महिलाएं और लड़कियां 2 लाख रुपये तक पैसा जमा कर सकेंगी और इस पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख रुपये की जाएगी। इसका मतलब यह है कि सीनियर सिटिजन पर इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरुआत की जाएगी।
वित्त मंत्री ने देश के करदाताओं को भी इस बजट में बड़ा छूट दिया है। अब 7.5 लाख रुपये सालाना कमाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई टैक्स नहीं देना होगा। नए टैक्स सिस्टम में छूट सीमा 7.5लाख की गई है।9 लाख कमाले वाले को सिर्फ 45 हजार रुपये का टैक्स भरना होगा।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां,कुछ मोबाइल फोन,खिलौने, कैमरे के लेंस,ऑटोमोबाइल,LED टीवी और बायोगैस ये सभी चीजें सस्ती होंगी।
वहीं महंगे आइटम की बात करें तो चिमनी, सिगरेट, कुछ मोबाइल फोन, सोना,चांदी,कैमरे के लैंस और प्लेटिनम महंगा होगा।
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…
India News (इंडिया न्यूज), Primary Teacher Union: आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर…