1) अंत्योदय योजना के तहत अगले एक साल के लिए गरीबों को मिलेगा मुफ्त खाद्यान्न
2) भारत को जी20 की अध्यक्षता, अर्थव्यवस्था में 10वें से ऊपर चढ़कर 5वें पर
3) खेती से जुड़े स्टार्टअप को सरकार देगी प्राथमिकता
वित्त मंत्री ने इस बजट में कृषि से जुड़े सेक्टर में काम करने वाले के लिए कहा कि खेती से जुड़े स्टार्टअप को सरकार प्राथमिकता देगी। युवा उद्यमियों के कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष की स्थापना की जाएगी।पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान रखते हुए कृषि ऋण टारगेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये तक किया जाएगा।
4) KYC प्रक्रिया होगी आसान, साथ ही 50 नए एयरपोर्ट का हुआ ऐलान
पीएम आवास योजना के लिए खर्च को 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ कर दिया गया है। बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह अब तक का सबसे ज्यादा बजट है। इस बजट में ऐलान किया गया है कि KYC की प्रक्रिया अब आसान होगी। व्यापारियों को ज्यादा दिक्कत न हो इसके लिए कई कानून हटा दिए गए हैं। देश में इस वर्ष 50 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे।
5) बजट में ‘सप्तर्षि’ पर होगा लक्ष्य
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में इस बजट के सात लक्ष्य बताए जिसको उन्होंने सप्तर्षि का नाम दिया। (1)वंचितों को वरीयता, (2)क्षमता विस्तार,(3) निवेश, (4)समावेशी विकास,(5) हरित विकास,(6) वित्तीय क्षेत्र और(7) युवा शक्ति।2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित भी किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की होगी।
6) महिलाओं और बुजुर्गों के लिए हुआ बड़ा ऐलान
अगले दो साल के लिए महिला सम्मान बचत पत्र नाम से एक नई लघु बचत योजना का ऐलान किया गया। इसमें महिलाएं और लड़कियां 2 लाख रुपये तक पैसा जमा कर सकेंगी और इस पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख रुपये की जाएगी। इसका मतलब यह है कि सीनियर सिटिजन पर इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरुआत की जाएगी।
7) देश के करदाताओं को अब छूट
वित्त मंत्री ने देश के करदाताओं को भी इस बजट में बड़ा छूट दिया है। अब 7.5 लाख रुपये सालाना कमाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई टैक्स नहीं देना होगा। नए टैक्स सिस्टम में छूट सीमा 7.5लाख की गई है।9 लाख कमाले वाले को सिर्फ 45 हजार रुपये का टैक्स भरना होगा।
8) मोटे अनाजों को ‘श्री अन्न’ का नाम
9) ये चीजें होंगी सस्ती
इलेक्ट्रिक गाड़ियां,कुछ मोबाइल फोन,खिलौने, कैमरे के लेंस,ऑटोमोबाइल,LED टीवी और बायोगैस ये सभी चीजें सस्ती होंगी।
10) ये चीजें होंगी महंगी
वहीं महंगे आइटम की बात करें तो चिमनी, सिगरेट, कुछ मोबाइल फोन, सोना,चांदी,कैमरे के लैंस और प्लेटिनम महंगा होगा।