नई दिल्ली (Budget 2023): दिल्ली में आज यानी 7 फरवरी को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी के तमान नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने एक फरवरी को संसद में पेश किए गए बजट की तारीफ की और आम बजट को गरीबों के हित के लिए बताया। पीएम मोदी ने कहा कि बजट में गरीबों का हित केंद्र में रखकर बजट को पेश किया। इस बजट में गरीबों के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखा गया।
पीएम मोदी के संसदीय दल की बैठक में पहुंचने पर तमाम नेताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। लोगों के हित पर आधारित बजट पेश करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया। पीएम मोदी कहा कि कोई इसे चुनावी बजट नहीं कर रहा है, क्योंकि यह बजट लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
पीएम ने कहा कि बजट को समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों ने इसके प्रस्तावों को संचालित किया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पीएम मोदी के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग वैचारिक रूप से बीजेपी का विरोध करते थे, वो लोग भी बजट का स्वागत किए हैं, क्योंकि बजट में समाज के हर वर्ग पर ध्यान दिया गया है।
पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को संबोधित करते हुए मुश्किल समय में बजट को पेश किए जाने को लेकर अपनी सरकार के प्रयास की सराहना की। पीएम ने कहा कि आम बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने सभी सांसदों से बजट को अपने क्षेत्र के लोगों तक ले जाने के लिए भी कहा।
इसे भी पढें-Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, विधायक दल के नेता ने दिया इस्तीफा
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…