केंद्रीय बजट 2023 से उम्मीद की जा रही है कि ​हर बार रेलवे और रोडवेज पर फोकस करने वाली सरकार इस बार भी रेलवे पर ज्यादा फोकस कर रही है। ​वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार बजट में ग्रीन, हाइड्रोजन और ईवी पर कुछ खास ऐलान कर सकती हैं।

400 से 500 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा

केंद्रीय बजट 2023 से उम्मीद की जा रही है कि, इस बजट में वित्त मंत्री 400 से 500 वंदे भारत ट्रेन, 4000 नए ऑटोमोबाइल कैरियर कोच, 58000 वैगन ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। वित्त मंत्री इस साल बजट में रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है। इस बजट में स्लीपर कोच वाले वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा होने का भी क़यास लगाया जा रहा है।

यह ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल बैटरी से चलती है इसका कार्बन उत्सर्जन जीरो है। जिससे की वातावरण दूषित नही होता और यह दुनिया की पहले सबसे फास्ट चलने वाली ट्रेन है। दुनिया के सबसे बड़े रेल निर्माता चीन ने इसका निर्माण किया है।
सेफ्टी और बचे हुए प्रोजेक्ट्स

केंद्रीय बजट 2023 में पटरियों की मरम्मत, नए और बेहतर कोचों के निर्माण, पुराने कोच के रिप्लेसमेंट आदि से जुड़े कई कदम उठाए जाने जरूरी हैं। उम्मीद है कि सरकार बजट में ट्रैक अपग्रेडेशन, कोचों को आधुनिक एलएचबी कोचों से बदलने से जुड़ी कुछ अहम घोषणाएं कर सकती है।