India News (इंडिया न्यूज),Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-2024 का पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। इसी बीच बजट से कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति आयोग के अर्थशास्त्रियों से   मुलाकात  की जो कि चर्चा का विषय बन चुका है। इस बैठक की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में ही गई जिसके बाद से ही सभी की निगाहें इस बैठक पर टिक गई है कि आखिर इस बार के बजट में तमाम वर्ग और खास रूप से मध्यवर्ग को क्या सौगात मिलने वाला है।

  • बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चाएं
  • इन नेताओं ने भी बैठक में लिया हिस्सा
  • 22 जुलाई से शुरू होने वाला है बजट सत्र

बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चाएं

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के प्रमुख अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की जिसकी कुछ तस्वीरें प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा भी की और लिखा- प्रमुख अर्थशास्त्रियों  से बातचीत की और और आर्थिक वृद्धि को मजबूत बनाने से जुड़े मुद्दों पर उनकी राय सुनी।

इन नेताओं ने भी बैठक में लिया हिस्सा

बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कुछ प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया। जिनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा  योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी और अशोक भल्ला जैसे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री काफी चर्चा में रहें।

बेवक्त आ जाती है हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन, इस बीमारी का हो सकता है लक्षण

22 जुलाई से शुरू होने वाला है बजट सत्र

इस बार संसद का बजट सत्र 22 जुलाई ले शुरू होने वाला है जो कि 12 अगस्त तक चलेगा। इसी बजट सत्र में 23 जुलाई  को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह बजट सदन में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री द्वारा आम तौर पर सालाना केंद्रीय बजट पेश किया जाता हैं लेकिन इस बार साल में दो बार बजट पेश किया जा रहा है। इससे पहले 1 फरवरी 2024 को एक बजट पेश किया गया था। हालांकि वो अंतरिम बजट था वहीं इस बार पेश किया जाने वाला बजट पूर्ण केंद्रीय बजट है।

4 महीने बाद इन राशियों की चमकेगी किस्मत, शनि बरसाएंगे इन जातकों पर शोहरत