• इसका लाभ सेवानिवृत्त सैनिक व उनके स्वजन भी उठा सकते हैं

INDIA NEWS, NEW DELHI| Building A Rest House : दिल्ली छावनी स्थित बेस अस्पताल के पास दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक समझौते के तहत सैनिकों के लिए आराम गृह का निर्माण किया है। इसका लाभ सेवानिवृत्त सैनिक व उनके स्वजन भी उठा सकते हैं। यह इमारत तीन मंजिला है। जिसमें 46 कमरे के साथ-साथ चार शयनकक्ष बनाए गए हैं। एक शयनकक्ष में 13 बेड लगाए गए हैं।

चार शयनकक्ष, एक शयनकक्ष में 13 बेड लगाए

इस इमारत के निर्माण से बेस अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों व तीमारदारों को सुविधा होगी। उन्हें रहने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2014 में लाल किला के पास हेरीटेज लाइन के निर्माण के लिए डीएमआरसी ने सेना की जमीन ली थी।

उसी दौरान समझौता हुआ था कि इसके बदले डीएमआरसी सैनिकों के लिए आराम गृह का निर्माण कराएगा और उसके लिए जमीन सेना की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

समझौते के तहत सेना की ओर से वर्ष 2019 में दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल के पास जमीन दी गई थी। इसके बाद यहां पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसका शुभारंभ पिछले दिनों 25 अगस्त को किया गया।

 

ये भी पढ़ें : गांधी जी ने चरखे को बनाया था देश के स्वाभिमान का प्रतीक : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 13 को बचाया, 7 अभी भी लापता

ये भी पढ़ें : केवल राहुल गांधी विकल्प, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने को करेंगे मजबूर : मल्लिकार्जुन

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट मर्डर केस : कोर्ट ने सुखविंदर और सुधीर को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंधमारी के डर से 2 बसों में बाहर भेजे विधायक

हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube