यूपी के बुलंदशहर में परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते एक बच्ची घंटों क्लास में बंद रह गयी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामला बुलंदशहर के गुलावठी ब्लॉक के संविलियन सेगड़ा पीर स्कूल का है, यहां स्कूल के क्लास रूम में छोटी मासूम बच्ची को क्लास रूम में बंद कर स्कूल का स्टाफ अपने घर चला गया। क्लास रूम में अकेली रोती बिलखती बच्ची की आवाज सुनकर स्थानीय लोग स्कूल में पहुंचे तो देखा मासूम बच्ची क्लास रूम में बंद थी और रो रही थी और सभी शिक्षक क्लास रूम का ताला लगाकर अपने घर चले गए थे।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लास रूम की चाबी मंगवा कर बच्ची को क्लास रूम से बाहर निकाला गया। जैसे ही क्लास रूम में कैद बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। अब बच्ची के परिजन स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि यह मामला बुलंदशहर विकासखंड गुलावठी का है जहां दूसरी क्लास की बच्ची को स्टाफ कमरे में बंद करके चला गया यह एक बेहद बड़ी लापरवाही है।

यह भी पढ़ें- Congress President Election: रेस से बाहर हुए दिग्विजय सिंह, खड़गे के बनेंगे प्रस्तावक