India News (इंडिया न्यूज़),Bulldozer runs at Pravesh Shukla’s house: मध्य प्रदेश: सीधी में प्रवेश शुक्ला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके आवास पर बुलडोज़र चलाया गया। प्रवेश शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। बता दें इस पूरी घटना को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलवार है। विपक्ष के कई नेता इसे लेकर आरोपी के घर पर बुलडोज़र चलाने की मांग कर रहे थे।

कानून के हिसाब से चलेगा बुलडोज़र

प्रवेश शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति पर पेशाब करने के वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि गिरफ़्तारी हो गई है, वह थाने में है। कानूनी कार्रवाई हुई,उस पर NSA लगेगा। कांग्रेस के हिसाब से बुलडोज़र नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से बुलडोज़र चलेगा। अतिक्रमण होगा तो बुलडोज़र चलेगा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें मध्य प्रदेश के सीधी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद विवाद शुरू हो गया है। नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। ऐसे मेंं ये कहा जा रहा है कि ये आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है। विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। इस बीच आरोपी पर एनएसए लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें – Madhya Pradesh: अपराधी का कोई जाति.. धर्म और पार्टी नहीं होती .. अपराधी केवल अपराधी है : शिवराज सिंह चौहान