इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News। Prayagraj Violence : जैसा कि आप जानते ही हैं कि बीते 10 जून को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा और उपद्रव हुआ था। इस वारदात में मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप (Mohammad jaaved Ahmed/Javed Pump) का नाम मास्टरमाइंड के रूप में आया था। वहीं आज मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के द्वारा बुलडोजर चलाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान उसके मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
जावेद की बेटी आफरीन फातिमा भी जेएनयू की पूर्व छात्रा
वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में रविवार को जेएनयू (JNU) में विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन साबरमती हास्टल से शुरू हुआ जिसका आयोजन जेएनयू छात्र संघ द्वारा किया गया। बता दें कि जावेद की बेटी आफरीन फातिमा (Afreen Fatima) भी जेएनयू की पूर्व छात्रा है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप-योगी सरकार बुलडोजर के सहारे दबाना चाहती है आवाज
वहीं इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुलडोजर (bulldozer) के सहारे विरोध की आवाजों को दबाना चाहती है। मुसलमानों को ही निशाना बनाया जा रहा है और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने के नोटिस लगाए जा रहे हैं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कहा इसलिए की गई है कार्रवाई
इस कार्रवाई को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने कहा कि उसकी ओर से 10 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जावेद पंप को 24 मई को सुनवाई के लिए पेश होना था, लेकिन न ही वो पेश हुआ और न ही उसने कोई जवाब दिया।
जावेद पंप ने बिना अनुमति के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर 25060 फीट का निर्माण कराया है। जब जावेद की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो अथारिटी ने 25 मई को ध्वस्तीकरण को लेकर आदेश दिया।
यह नोटिस उसके घर के बाहर चस्पा दिया गया था। इसे लेकर सूचना दी गई थी कि 9 जून तक अतिक्रमण वाला हिस्सा ध्वस्त करके अथारिटी को सूचना दें। लेकिन जावेद पंप की ओर से न ही अतिक्रमण वाले हिस्से को ढहाया गया और न ही कोई सूचना दी गई।
इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से 10 जून को एक और लेटर जारी किया गया जिसमें 12 जून को सुबह 11 बजे तक घर को खाली करने का आदेश दिया गया था।
प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने 5 हजार अज्ञात और 95 को किया है नामजद
बता दें कि रविवार दोपहर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) में पुलिस ने पांच हजार अज्ञात और 95 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़े : पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बोला जमात उलमा-ए-हिंद, कहा-नूपुर को माफ कर देना चाहिए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube