India News (इंडिया न्यूज़), Sidhi Crime: प्रवेश शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति पर पेशाब करने के वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा किगिरफ़्तारी हो गई है, वह थाने में है। कानूनी कार्रवाई हुई,उस पर NSA लगेगा। कांग्रेस के हिसाब से बुलडोज़र नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से बुलडोज़र चलेगा। अतिक्रमण होगा तो बुलडोज़र चलेगा। बता दें  प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने 4-5 जुलाई की रात गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने कुबरी गांव के खैरहवा से उसे गिरफ्तार किया।

कठोरतम सजा दी जाए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”उसने मानवता को कलंकित किया है। ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी।”

क्या है पूरा मामला?

बता दें मध्य प्रदेश के सीधी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद विवाद शुरू हो गया है। नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। ऐसे मेंं ये कहा जा रहा है कि ये आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है। विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। इस बीच आरोपी पर एनएसए लगा दिया गया है।

गिरफ्तारी पर रोने लगे मां और पिता

आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने मोर्चा संभाला था। बेटे की हालत देख थाने में पहले से मौजूद मां और पिता चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगे। पुलिस ने उन्हें तुरंत घर रवाना किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें – Madhya Pradesh: अपराधी का कोई जाति.. धर्म और पार्टी नहीं होती .. अपराधी केवल अपराधी है : शिवराज सिंह चौहान