India News (इंडिया न्यूज),Delhi-Ahmedabad Bullet Train: दिल्ली और अहमदाबाद के बीच 886 किलोमीटर की दूरी अब इन दोनों शहरों के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन से सिर्फ साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी। दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन लेक सिटी उदयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरेगी। यह एलिवेटेड बुलेट ट्रेन अहमदाबाद-पुणे-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट से जुड़ेगी। दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन में राजस्थान के नौ स्टेशनों सहित कुल पंद्रह रेलवे स्टेशन होंगे। जिनमें से एक दिल्ली में, दो हरियाणा में और तीन गुजरात में होंगे। इस रूट का 75 फीसदी हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनुप अग्रवाल और सर्वे मैनेजर राजीव दत्त के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम इन दिनों उदयपुर आई हुई है।
गुरुवार को इस टीम ने प्रेजेंटेशन के जरिए बुलेट ट्रेन के रूट के बारे में जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दिल्ली से अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है। 886 किमी लंबे इस कॉरिडोर में से 658 किमी हिस्सा राजस्थान में होगा। राजस्थान में यह गलियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के समानांतर अलवर जिले की शाहजहाँपुर सीमा से प्रवेश करेगा और जयपुर-अजमेर-भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर जिलों से होते हुए अहमदाबाद तक पहुंचेगा। इसके लिए राज्य के 337 गांवों की 2,251 हेक्टेयर भूमि प्रभावित होगी, जिसमें से 729 हेक्टेयर निजी भूमि होगी।
बुलेट ट्रेनों के संचालन के लिए विशेष ट्रैक और विशेष स्टेशन बनाए जाएंगे। स्पेशल ट्रैक के लिए जमीन सर्वे का काम चल रहा है। इसका ट्रैक एलिवेटेड यानी फ्लाईओवर की तरह होगा। जिसके दोनों तरफ 20-20 मीटर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि ट्रैक में कोई मोड़ न हो, ताकि ट्रेन की गति प्रभावित न हो। यह ट्रैक 5 नदियों के ऊपर से भी गुजरेगा।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनूप अग्रवाल के मुताबिक, दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर 15 स्टेशनों पर स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है। हालांकि, यह रोक कितने समय तक रहेगी, यह बाद में तय किया जाएगा।
Drone License: ड्रोन लाइसेंसिंग को आसान बनाने पर सरकार की नजर, अब इस्तेमाल करना हो सकता है आसान
Video:'तो अब तुम्हारा सम्मान है...' एयरपोर्ट पर मौलवी से भीड़ गई महिला, लोगों के सामने…
Numerology 10 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार है। आज…
एक्सपर्ट की माने तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर…
Aaj ka Mausam: दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का खतरा जारी है। अयोध्या से…