India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government Jobs : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका निकला है। बता दें, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 530 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। जिसके तहत लाइब्रेरियन, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर (PTI) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आज से अप्लाई करना शुरू करें। वहीं 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आज से 5 अक्टूबर तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी जाएगी।

यहां है पूरी डिटेल

बता दें, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कुल 533 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत लाइब्रेरियन के 247 पद, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर के 247 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पद शामिल हैं। वहीं भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उमीदवार को हर महीने 15 हजार 600 रुपए से लेकर 39 लाख 100 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

जानिए कैसे करें अप्लाई

आपको अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। फिर आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही पढ़ कर देख कर भरनी है। फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं। इसके बाद अपने फार्म की एक प्रिंट निकलवा लेनी है जिससे आपको आगे दिक्कत ना आए।

ये भी पढ़े- इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, यह युवा कर सकते हैं अप्लाई