India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government Jobs 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 30 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। वहीं इसके बाद 24 से 26 अगस्त तक आवेदन फॉर्म को उम्मीदवार एडिट कर पाएंगे।

यह है पूरी डिटेल

बता दें भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना जरूरी है। साथ ही अपने सर्किल से सम्बन्धित ऑफिशियल भाषा एक विषय के रुप में पढ़ें होना चाहिए।

जानिए कैसे करें अप्लाई

अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। अब उम्मीदवार जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें। अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़े- Government Jobs : 12वीं पास युवाओं के लिए निकली स्पेशल वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन