India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बता दें इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में वैकेंसी बंपर भर्तियां निकली है। इसके तहत कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के 458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 26 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
यहां जानें पूरी डिटेल
आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 195 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 42 पद, अनुसूचित जाति के लिए 74 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद रखे गए हैं। वहीं आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी।
जानिए कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें। पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। फॉर्म भरें और फाइनल सबमिट करें।इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।