India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सड़क धंस जाने की वजह से आज शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां शिमला जा रही यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। जिसमें 12 यात्री घायल हो गए हैं। अचानक सड़क धंस जाने की वजह से एक एचआरटीसी बस खाई में गिर गई। जिसमें 4 यात्री गंभीप रूप से घायल हो गए हैं। वहीं 8 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। आज सुबह करीब 5:30 बजे ये हादसा हुआ। सभी घायलों अस्पताल भेज दिया गया है।
घायलों को पास पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सुंदरनगर से शिमला की तरफ बस नंबर HP-31-1315 जा रही थी। तभी अचानक सड़क धंसने के कारण बस नीचे खाई में जा गिरी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया।
आवाजाही के लिए बंद हुआ हादसा
जानकारी दे दें कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है। उस जगह पर सड़क का करीब 45 मीटर हिस्सा ढह गया है। आवाजाही के लिए भी यह रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है। बीते दो दिनों से जिला मंडी के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश दर्ज की।
- ट्रेन में पावर कट होने से गुस्साए यात्रियों ने TTE को टॉयलेट में किया बंद, जानें पूरा मामला
- पीएम मोदी ने देशवासियों से की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील, कहा- ‘राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक’