Bus Rammed into Truck in Mist
इंडिया न्यूज़, पानीपत:
Bus Rammed into Truck in Mist पानीपत में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बहादुरगढ़ डिपो की सवारियों से भरी हरियाणा रोड़वेज की बस चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस पानीपत पुलिस लाइन के नजदीक पहुंची तो घनी धुंध होने के चलते बस एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 12 सवारियां बुरी तरह से घायल हो गई। जिन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
हादसे के बाद यात्रियों में मची चीख पुकार Bus Rammed into Truck in Mist
प्रत्यदर्शियों का कहना है कि आज इलाके में सुबह से घनी धुंध की चादर छाई हुई थी। विजिबिलिटी कम होने के चलते बस का एक्सीडेंट हुआ है। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बस में बैठी सवारियां अचानक हुए टकराव के बाद सहम गई । घायलों की दशा देखते हुए बस में चीख पुकार मच गई। किसी तरह से घायलों को बस से नीचे उतारा गया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
ये लोग हुए हादसे का शिकार Bus Rammed into Truck in Mist
इस हादसे में सोनीपत के सेक्टर 14 निवासी एसआई सुरेंद्र, खरखौदा निवासी ओमकारी, बहादुरगढ़ निवासी शमशेर, सोनीपत के बेगा निवासी अनिल व मनोज, खरखौदा के रामपुर गांव निवासी गौरव, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला आम चौरा छाता गांव निवासी नीलू और बहादुरगढ़ के कुलासी गांव निवासी अमित सिपाही घायल हो गए। वहीं रामपुर गांव निवासी गौरव की सिर में चोट लगने से हालात गंभीर बनी हुई है।
Read More: Road Accident in Panipat हरियाणा रोडवेज की बस ट्रक से टकराई एक की मौत 15 सवारियां घायल