India News (इंडिया न्यूज), Businessman Suicide: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां के एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवेकानंद नगर में रहने वाले युवा कारोबारी ने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर मसूरी गंग नहर में छलांग लगा दी। कारोबारी गहरे पानी में बह गया। नहर के पास कार लावारिस हालत में खड़ी देख पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से कारोबारी की तलाश की जा रही है। सोमवार को एनडीआरएफ की मदद ली जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद नगर में रहने वाले 36 वर्षीय कपिल शर्मा इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। छोटे भाई ललित शर्मा ने बताया कि कपिल शर्मा शनिवार दोपहर करीब एक बजे अपनी कार लेकर घर से निकले थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन वह बंद मिला। कमरे की तलाशी लेने पर तकिए के नीचे मोबाइल रखा मिला। परिजन कपिल शर्मा की तलाश कर रहे थे, तभी मसूरी थाना पुलिस ने सूचना दी कि उनकी कार गंग नहर के पास लावारिस हालत में खड़ी है। परिजन मौके पर पहुंचे तो कार ललित शर्मा की थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कपिल शर्मा गंगनहर में कूद गया और गहरे पानी में बह गया।
मामले को लेकर भाई ललित शर्मा का कहना है कि उसके भाई ने 28 मई को सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट लिखने के बाद वह मुरादनगर गंगनहर पर आत्महत्या करने चला गया। लेकिन इससे पहले उसने अपने एक दोस्त को फोन कर दिया था। सुसाइड नोट मिलने पर परिजनों ने दोस्त को पहले ही सूचना दे दी थी, इसलिए दोस्त ने परिजनों को बुला लिया और कपिल शर्मा को साथ ले गया। इसके बाद परिजन उसकी काउंसलिंग कर रहे थे। शनिवार को कपिल शर्मा फिर से आत्महत्या करने के इरादे से मसूरी गंगनहर पर पहुंच गया।
ललित ने बताया कि उसके भाई की शादी वर्ष 2022 में हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते दोनों का तलाक का केस चल रहा था। इसी बीच कपिल का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। महिला ने कपिल से झूठ बोला था कि उसकी शादी नहीं हुई है, जबकि वह खुद दो बच्चों की मां है और उसका भी अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। ललित ने बताया कि कपिल ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और एक अन्य महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…