India News (इंडिया न्यूज), Businessman Suicide: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां के एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवेकानंद नगर में रहने वाले युवा कारोबारी ने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर मसूरी गंग नहर में छलांग लगा दी। कारोबारी गहरे पानी में बह गया। नहर के पास कार लावारिस हालत में खड़ी देख पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से कारोबारी की तलाश की जा रही है। सोमवार को एनडीआरएफ की मदद ली जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद नगर में रहने वाले 36 वर्षीय कपिल शर्मा इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। छोटे भाई ललित शर्मा ने बताया कि कपिल शर्मा शनिवार दोपहर करीब एक बजे अपनी कार लेकर घर से निकले थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन वह बंद मिला। कमरे की तलाशी लेने पर तकिए के नीचे मोबाइल रखा मिला। परिजन कपिल शर्मा की तलाश कर रहे थे, तभी मसूरी थाना पुलिस ने सूचना दी कि उनकी कार गंग नहर के पास लावारिस हालत में खड़ी है। परिजन मौके पर पहुंचे तो कार ललित शर्मा की थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कपिल शर्मा गंगनहर में कूद गया और गहरे पानी में बह गया।
मामले को लेकर भाई ललित शर्मा का कहना है कि उसके भाई ने 28 मई को सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट लिखने के बाद वह मुरादनगर गंगनहर पर आत्महत्या करने चला गया। लेकिन इससे पहले उसने अपने एक दोस्त को फोन कर दिया था। सुसाइड नोट मिलने पर परिजनों ने दोस्त को पहले ही सूचना दे दी थी, इसलिए दोस्त ने परिजनों को बुला लिया और कपिल शर्मा को साथ ले गया। इसके बाद परिजन उसकी काउंसलिंग कर रहे थे। शनिवार को कपिल शर्मा फिर से आत्महत्या करने के इरादे से मसूरी गंगनहर पर पहुंच गया।
ललित ने बताया कि उसके भाई की शादी वर्ष 2022 में हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते दोनों का तलाक का केस चल रहा था। इसी बीच कपिल का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। महिला ने कपिल से झूठ बोला था कि उसकी शादी नहीं हुई है, जबकि वह खुद दो बच्चों की मां है और उसका भी अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। ललित ने बताया कि कपिल ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और एक अन्य महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…