India News Bihar (इंडिया न्यूज), Buxar News: बक्सर के नावाडेरा के पास 1 चलती बाइक में भीषण आग लग गई, जिससे वहां चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान बाइक सवार ने अपने सामान को बचाने के लिए बड़ा संघर्ष किया और किसी तरह खुद को भी बचाने में सफल रहा। घटना रविवार की है। दरअसल, UP के कन्नौज के शेखपुरा मोहल्ला निवासी मो. रुखसार (32) अपनी बाइक से बिहार के नया भोजपुर की और आ रहे थे। वह अपनी बाइक पर कपड़े और अन्य सामान लादकर फेरी का काम करते हैं। जब वह अपने गंतव्य स्थान के नजदीक पहुंचे, तभी उनकी बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। इसके बाद मो. रुखसार ने तुरंत बाइक को खड़ा किया और उसपर रखे सामान को जैसे-तैसे बचाने का प्रयास किया । लेकिन आग तेजी से फैलने लगी, जिससे स्थिति और काफी गंभीर हो गई। आग लगने का कारण संभवतः लंबे सफर के कारण इंजन का गर्म होना बताया जा रहा है।
एनएचएआई की टीम मौके पर गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद नया भोजपुर थाना और एनएचएआई की टीम मौके पर गई। पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकर को बुलाया। लेकिन, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।