India News (इंडिया न्यूज), Sonia Murder Case: 18 साल की सोनिया के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7,000 फॉलोअर्स थे। वो अपनी ऑनलाइन लोकप्रियता को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में करियर में बदलने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना देखती थी। लेकिन मोहम्मद सलीम ने उसकी जिंदगी में एक भयानक मोड़ ला दिया। संजू बनकर सलीम ने सोनिया को प्यार के जाल में फंसाया और जब वो सात महीने की गर्भवती थी, तब उसकी हत्या कर दी।

सोनिया ने अपनी प्रोफाइल पर क्यो लिखा था ‘आई लव भूत’

आपको बता दें कि सोनिया की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लिखा है “आई लव भूत।” सोनिया सलीम को प्यार से भूत बुलाती थी। सोनिया के माता-पिता बिहार से दिल्ली तक मजदूरी करके घर चलाते हैं। माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए सोनिया को 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। उनकी बहन ने बताया कि सोनिया ने कुछ पैसे बचाकर स्मार्टफोन खरीदा। वो सुबह 9 बजे उठती, घर के काम करने के बाद अपने कुत्ते की देखभाल करती और दिनभर रील बनाती। उसे नए-नए कपड़े खरीदने का बहुत शौक था।

हाथ में रुद्राक्ष पहनकर भारतीय सेना को आतंकवादी बताने लगी साउथ सुपरस्टार, लोग बोले ‘रामायण’ से निकालो – India News

खुद का घर खरीदना चाहती थी सोनिया

सोनिया ने सिलाई मशीन चलाना भी सीखना शुरू कर दिया ताकि वो अपने कपड़े खुद डिजाइन कर सके। परिवार किराए के मकान में रहता है, लेकिन सोनिया खुद का घर चाहती थी। अपने माता-पिता की हालत देखकर वो उनके लिए उम्मीद की किरण बनना चाहती थी। सोनिया के भाई मनीष ने बताया कि वो कनॉट प्लेस और दूसरी जगहों पर जाकर रील बनाती थी। वो लगभग हर दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी। वो यूट्यूब पर भी पोस्ट करने की योजना बना रही थी।

सात महीने की गर्भवती थी सोनिया

लेकिन परिवार को सोनिया और सलीम के रिश्ते के बारे में अगस्त में पता चला जब उसकी मां रजनी देवी ने देखा कि वो घर से बाहर नहीं जाती और अक्सर बीमार रहने लगी। इस समय तक सोनिया पांच महीने की गर्भवती थी। रजनी देवी ने कहा कि इस अक्टूबर में गर्भावस्था के सात महीने पूरे हो गए। हम बच्चे को रखना चाहते थे, लेकिन लड़के के परिवार ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

दूसरे ग्रह से आया ये खूंखार ‘शैतान’, इंसान के शरीर में घुसकर करवाता है अजीबो-गरीब काम, फिर भी कैसे लोगों को बना लिया फैन? – India News

सलीम से मिलती रही सोनिया

सोनिया सलीम से मिलती रही। पड़ोसियों के मुताबिक संजू बेरोजगार था और अपने माता-पिता के साथ रहता था और बड़े भाई की शादी हो चुकी थी। उसका परिवार इस रिश्ते का समर्थन नहीं करता था, जिससे दोनों घरों में तनाव बढ़ गया। सोनिया की मौसी फूल कुमारी ने कहा कि काश हमें उसकी निजी जिंदगी के बारे में और पता होता। अगर हमें पता होता तो हम उसे सही सलाह देते। जब परिवार को उसकी गर्भावस्था के बारे में पता चला तो वो परेशान हो गए, लेकिन उन्होंने सोनिया का साथ देने का फैसला किया।

सलीम ने सोनिया की बेरहमी से हत्या कर दी

बता दें कि सलीम ने सोनिया की लाश को हरियाणा के रोहतक के खेतों में दफना दिया था। सोनिया की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और सलीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस हत्या में सलीम की मदद करने वाले पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि सोनिया को मरने से पहले पता था कि संजू हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान है।