इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
By Elections 2021 एक केंद्र शासित प्रदेश और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया है। लोकसभा की तीन सीटों दादरा और नगर हवेली, हिमाचल की मंडी और मध्यप्रदेश की खंडवा में चुनाव है।
By Elections 2021 कहां कितनी सीटों पर चुनाव
असम की पांच, बंगाल की चार, मध्यप्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है। निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उपचुनाव में कई पाबंदियां लगाई हैं।
By Elections 2021 दो नवंबर को मतगणना
मतों की गणना दो नवंबर को की जाएगी। अधिकतर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। बता दें कि कोविड महामारी के बीच हो रहे चुनावों को लेकर आयोग ने कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं। इनमें नामांकन से पहले और उसके बाद जुलूस निकालने, सभा स्थल पर अधिकतम 50% की उपस्थिति, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के लिए अधिकतम 20 स्टार प्रचारक की सीमा तय करने जैसे नियम शामिल थे।
Also Read : Aryan Khan जेल से बाहर आए, मन्नत के लिए रवाना
Connect With Us : Twitter Facebook