इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(By-elections in 30 Assembly Constituencies) तीन संसदीय व 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। 2 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है।
केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर भी 30 अक्तूबर को चुनाव होंगे। उपचुनाव के लिए एक अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया 8 अक्तूबर चलेगी।