इंडिया न्यूज: (Punjab and Odisha by-elections) पंजाब और ओडीशा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। जिसके लिए भाजपा की ओर से पंजाब के जालंधर से सरदार इंदर इकबाल सिंह को उम्मीदवार चुना गया है। वही ओडीशा की बात करें तो इसके झारसुगुड़ा विधानसभा से टंकाधार त्रिपाठी को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया गया है।
- झारसुगुड़ा सीट पर तरुण और टंकाधर होंगे आमने-सामने
- जालंधर में दलित की संख्या है प्रभावशाली
झारसुगुड़ा सीट पर तरुण और टंकाधर होंगे आमने-सामने
ओडीशा के विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले ही झारसुगुड़ा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव मैं पूर्व विधायक बीरेन पाण्डेय के बेटे तरुण पाण्डेय के नाम का ऐलान सोमवार को ही कर चुकी है। उसके सामने प्रतिद्वंदी के रूप में बीजेपी के उम्मीदवार टंकाधर त्रिपाठी सामने होंगे। जानकारी के लिए बता दें राज्य के मंत्री और विधायक नाबा किशोर दास की हत्या होने के बाद झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
जालंधर में दलित की संख्या है प्रभावशाली
पंजाब में जालंधर लोक सभा उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान होने वाले हैं और 13 मई को उसके नतीजे भी आ जाएंगे बता दें कि जालंधर पंजाब के दोआबा इलाके में आता है। यहां दलित की आबादी काफी प्रभावशाली बताई जाती है।
ये भी पढ़े:- कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 23 उम्मीदवारों के नामों का हुआ ऐलान