India News(इंडिया न्यूज),Byjus FEMA Case: बायजू पर ईडी के नोटिस को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। जिसके बाद एडटेक फर्म बायजूज (Byju’s) ने ईडी के नोटिस के जवाब में दावा किया कि, उसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जो नोटिस मिला है, उसका किसी वित्तीय गड़बड़ी से कोई लेनादेना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि, बायजू ने नोटिस पर अपनी जवाब देते हुए कहा कि, यह नोटिस सिर्फ तकनीकी कारणों तक सीमित है, जिसमें सालाना रिपोर्ट को देर से जमा करना आदि शामिल है और इसका फॉरेन एक्सचेंज नियमों (FEMA) के उल्लंघन जैसे किसी भी वित्तीय गड़बड़ी से कोई वास्ता नहीं है।
ईडी ने जारी किया था नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ED की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि, उसने बायजूज की पैरेंट कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ और फाउंडर बायजू रवींद्रन को FEMA के उल्लंघन से जुड़े मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसके बाद Byju’s ने बयान में इस बात पर जोर दिया कि, जांच एजेंसी ने अपने नोटिस में ‘तकनीकी’ सवालों के लिए किसी भी पेनाल्टी का दावा नहीं किया है, और जो भी जुर्माना लगेगा वह कुछ हजार रुपये तक हो सकता है।
जुर्माना केवल नाममात्र
इसके साथ ही बायजू ने कहा कि, “अथॉरिटी की पूर्व कार्रवाइयों के आधार पर, हम अनुमान लगाते हैं कि जुर्माना, अगर कोई लगता है तो, नाममात्र होगा। अगर इसका एक उदाहरण दें तो, रिपोर्ट जमा करने में ऐसी देरी के लिए़ RBI के नियमों के तहत एक लेट सबमिशन फीस लगाया जाता है, जो बहुत मामूली (7,500 रुपये) है।
बायजू ने नोटिस से किया था इनकार
बता दें कि, बायजूज ने कुछ दिनों पहले ही ED से किसी भी तरह की नोटिस मिलने की बात से इनकार किया था, लेकिन आज के बयान से इसे नोटिस मिलने की पुष्टि होती है। जिसके बाद कंपनी ने कहा कि, “हमें प्रवर्तन निदेशालय से नोटिस मिला है, जिसने अब निश्चित रूप से अपनी जांच पूरी कर ली है। इसके साथ ही Byju’s ने यह भी कहा कि, ED की ओर से एफडीआई नियमों के उल्लंघन का कोई मामला नहीं बनाया गया है। बयान में कहा गया है, “कंपनी को सलाह दी गई है कि एपीआर दाखिल करने में देरी (खासतौर जब FDI मिलने के संबंध में रिटर्न समय पर दाखिल किया गया हो) एक तकनीकी मुद्दा है और कंपनी इस मामले से सफलतापूर्वक निपटने को लेकर आश्वस्त है।”
ये भी पढ़े
- Burqa Woman: बुर्का पहनकर रैंप पर उतरी यूपी की छात्राएं, मुस्लिम संगठन ने को लगी मिर्ची
- PM Garib Kalyan Anna Yojana: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 5 सालों तक मिलेगा फ्री राशन