(दिल्ली) : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिन पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप है। उन्हें जांच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने तक पद छोड़ने के लिए कहा गया है, मगर इसके बावजूद बृजभूषण सिंह शनिवार (21 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के गोंडा में शुरू हुए प्रमुख कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बने।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद भी है। अब तक वह 6 बार सांसद चुने जा चुके हैं। साथ ही वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं,एक तरफ जहां उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनके खिलाफ देश के 200 से ज्यादा पहलवान तीन दिनों से दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पहलवानों का साफ कहना है कि बृजभूषण सिंह को WFI से हटाया जाए और इकाई को भी भंग कर दिया जाए। मगर, बृजभूषण सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है।
बता दें, आज शनिवार को बृजभूषण सिंह ने गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में शुरू हुए सीनियर ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मंच पर जाने से पहले अधिकारियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया और माल्यार्पण किया। इस बीच बृजभूषण वहां चल रहे मैचों का लुफ्त उठाते भी नजर आए।
यह सब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा यह घोषणा किए जाने के एक दिन बाद हुआ है। जब सात सदस्यीय निगरानी समिति बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न और वित्तीय गबन के आरोपों की जांच करेगी।
इधर, राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित देश के प्रमुख पहलवान तीन दिवसीय धरने पर हैं। कल शाम खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की मौजूदगी में अपने आवास पर आश्वासन दिया था कि चार सप्ताह में न्याय होगा।
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह जांच समाप्त होने तक WFI प्रमुख के पद से हट जाएंगे और उस समिति के साथ सहयोग करेंगे जो महासंघ के पूरे दिन के कामकाज को देखेगी। मंत्री ने कहा कि जांच समिति चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। ठाकुर जब यह बात कह रहे थे तो वहां पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया और अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…