India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शाम 6.30 बजे कैबिनट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने मंत्रियों की विशेष बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी के तमाम नेता मौजूद है। इससे पहले पीएम मोदी ने संसद भवन में विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पूराने संसद भवन को विदाई दी। मंगलवार से अब संसद की सभी कार्यवाही नए भवन में की जाएगी।
पीएम ने सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।
“भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था”
उन्होंने कहा कि आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली। यह सही है कि इस इमारत(पुराने संसद भवन) के निर्माण करने का निर्णय विदेश शासकों का था लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के थे।
“इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल”
उन्होंने कहा कि मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था, वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था। इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है।
“हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ”
उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय है और वह इसलिए क्योंकि हमें इतिहास और भविष्य दोनों की कड़ी का हिस्सा होने का अवसर मिला है। हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं सभी सदस्यों व अन्य के द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए धन्यवाद करता हूं।
ये भी पढ़ें-
- PM Modi on Nehru: पुराने संसद भवन की विदाई पर पीएम मोदी ने पंडित नेहरु को दी श्रद्धांजलि, कही…
- Women Reservation Bill: तीन दशकों से अटका ‘महिला आरक्षण बिल’ लोकसभा में हो सकता है पेश: सूत्र
- PM Modi On old Parliament: पूरानी संसद में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें