India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिसमें रेलवे, सड़क और एयरपोर्ट से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, “अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई परियोजनाएं लाई गई हैं, जिसमें रेलवे, सड़क गलियारे, एयरपोर्ट से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। देश के 21 शहरों में मेट्रो शुरू हो चुकी है, मेट्रो की लंबाई के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। आज बेंगलुरु मेट्रो के फेज 3 को मंजूरी दी गई है। ठाणे मेट्रो को आज मंजूरी दी गई है, इससे मुंबई की दूसरी लाइनें इससे जुड़ेंगी। पुणे मेट्रो को आज विस्तार मिला है। आज दो एयरपोर्ट बागडोगरा और बिहटा (बिहार) एयरपोर्ट को मंजूरी दी गई है, बिहटा पटना से 28 किलोमीटर दूर है।”

इन बड़े परियोजनाओं को मिली मंजूरी

बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना फेज-3 के 2 कॉरिडोर को मंजूरी दी गई। पहला कॉरिडोर-1 जेपी नगर फेज IV से केम्पापुरा तक है, जिसमें 21 स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर-2 होसाहल्ली से कडाबगेरे तक है, जिसमें 9 स्टेशन होंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा, कैबिनेट ने तीन और मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में बेंगलुरु मेट्रो का तीसरा चरण शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 15,611 करोड़ रुपये है। मेट्रो मध्यम वर्ग के लिए परिवहन का एक किफायती, सुरक्षित और आरामदायक साधन है।

महिलाओं के लिए मोदी सरकार लाई ये खास स्कीम, बिना ब्याज मिलेंगे लाखों रूपये, जानें क्या है प्रक्रिया?

महाराष्ट्र में इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

इसके साथ ही कैबिनेट ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी, जिसकी कुल लागत 12,200 करोड़ रुपये है। यह परियोजना नौपाड़ा, वागले एस्टेट, डोंगरीपाड़ा, हीरानंदानी एस्टेट, कोलशेत, साकेत आदि प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेगी। साथ ही, कैबिनेट ने पुणे मेट्रो चरण-1 परियोजना को स्वर्गेट से दक्षिण की ओर कटराज तक 5.46 किलोमीटर तक विस्तारित करने को मंजूरी दी। परियोजना की कुल लागत 2,954.53 करोड़ रुपये है और इसे 2029 तक चालू किया जाना है।

बंगाल और बिहार को भी मिला तोहफा

मंत्रिमंडल ने पश्चिम बंगाल के बागडागोरा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव को मंजूरी दी, जिसकी कुल अनुमानित लागत 1,549 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में ए-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे की व्यवस्था करने में सक्षम एप्रन का निर्माण शामिल है। मंत्रिमंडल ने बिहार के पटना के बिहटा में 1,413 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नए सिविल एन्क्लेव के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस परियोजना में ए-321 / बी-737-800 / ए-320 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे की व्यवस्था करने में सक्षम एप्रन का निर्माण शामिल है।

खतरे में UP के हजारों टीचर की नौकरी, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेरिट लिस्ट रद्द कर सरकार से कहा- ‘फिर से जारी करें रिजल्ट’