India News (इंडिया न्यूज),Rana Sanga controversy :राणा सांगा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में कवि कुमार विश्वास की एंट्री हुई है। बता दें सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा पर कुछ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद इस पर बवाल मच गया है। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को देशद्रोही बताया था। उन्होंने कहा था कि बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर ही भारत आया था। वहीं, अब कवि कुमार विश्वास ने इस पूरे विवाद पर शब्दों के बाण चलाए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?

जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,

शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,

मेवाड़-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,

उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मंडराए हैं।

उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,

उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है,

इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,

उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है ॥

उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,

यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का,

उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,

यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ॥

 

सपा सांसद ने क्या कहा ?

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ‘देशद्रोही’ थे, जिन्होंने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आमंत्रित किया था। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? सपा सांसद के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने माफी की मांग की तो सपा प्रमुख ने रामजीलाल का बचाव किया।

‘ज्यादा तीन पांच किया तो ड्रम के…’ सौरभ हत्याकांड पर महिला से बात करते हुए ये क्या बोल गए अनिरुद्धाचार्य महाराज; दे दी ऐसी सीख जिंदगी भर रखेंगे याद

सुशांत सिंह राजपूत केस में आया दिलचस्प मोड़, एक्टर को मौत के लिए किसने भड़काया? रिया चक्रवर्ती पर बड़ा खुलासा, बॉलीवुड का भी आया रिएक्शन

इस जगह से पाताल से निकलेगी मौत की आग…इस तारीख को खत्म हो जाएगी कलियुगी दुनिया, वैज्ञानिकों की सबसे बड़ी भविष्यवाणी