देश

Delhi Security: इजरायल-हमास युद्ध के बीच हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, जानें वजह

India News,(इंडिया न्यूज), Delhi Security, दिल्ली: इजरायल फिलिस्तीन युद्ध का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। पिछले 7 दिनों से इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग चल रही है। इस जंग में दोनो देशों के अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए है, और मौत का ये सिलसिला अभी भी जारी है। युद्ध को लेकर भारत समेत पूरा विश्व इस वक्त दो खेमों में बट हुआ है। इस युद्ध को लेकर एक खेमा फिलिस्तान के समर्थन में है, दुसरा इजरायल के एक्शन पर रिएक्शन को जायज ठहरा रहा है। इसी बीच अब इसे लेकर भारत में भी असर दिखने लगा है।

दरअसल, भारत की खुफिया एजेंसियों ने युद्ध को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। युद्ध को लेकर एजेंसियों का मानना है कि आज दिल्ली सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है। इस इनपुट के मिलते ही अब दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

आज जुम्मे की नमाज होगी अदा

आज यानि शुक्रवार को मुस्लिम धर्म से जूड़े लो जुम्मे की नमाज अदा करने पहुंचेगे। जिसे देखते हुए जिलों के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर रहेंगे। इनपुट में बताया गया है कि दिल्ली सहित बाकी कुछ शहरों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है। बता दें कि भारत सरकार ने युद्ध शुरु होने के बाद इजरायल की एबेंसी सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों पर पहले ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है।

अमेरिका का इजरायल के पूरा समर्थन

शानिवार (7 अक्टूबर) को हमास द्वारा इजरायल के अवासीय शहरों में 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागें गए थे। इजरायल के इतिहास में सबसे बड़े हमलों में से एक था। इस हमले में इजरायल के सैकड़ों लोग मारे गए और अमेरिका खुलकर इजरायल के पक्ष में आ खड़ा हुआ। वहीं इजरायली पीएम बेजमिन नेतन्याहू ने हमास को उखाड़ फेंकने की बात करते गाजा पट्टी पर रात दिन हमले किए। इजरायली सैना ने इस वक्त गाजा पट्टी पर कब्जा करते हुए इलाके में बिजली, पानी और खाने की चीजों में प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समर्थन करने इजरायल पहुंचे हुए है।

हमास की हैवानियत की तस्वीर देख भड़के ब्लिंकन

गुरुवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन खुले तौर पर इजरायल का समर्थन करने पहुंचे। जहां उन्हें इजरायल के पीएम ने हमास के आतंकियों द्वारा नवजात बच्चों की हवानियत से भरी बच्चों की हत्या से जुड़ी दिखाई। इन तस्वीरों को देखकर एंटनी ब्लिंकन भड़क गए और एक समचार एजेंसी से कहा कि इस माहौल को बयां करने के लिए एक सही शब्द चुनना मुश्किल हो गया है। एक नवजात बच्चे को गोलियों से भेद दिया गया है, सैनिकों के सर काटे जा रहे हैं। लोगों को कार के भीतर जिंदा जलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

Israel-Hamas War: नवजात बच्चों के साथ हमास की हैवानियत देख भड़के ब्लिंकन, दिया बड़ा बयान

 Israel Hamas War: इजरायल दौरे के दौरान बोले एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रपति बाइडन के रूख को किया साफ

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

22 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

47 minutes ago