Captain Looking For Land in Politics
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़।
Captain Looking For Land in Politics: आज चंडीगढ़ में इंडिया न्यूज़ द्वारा कॉन्क्लेव मंच पंजाब का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें शिरकत करते हुए पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला। परिवहन मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने पंजाब को जमकर लूटा है। सरकारें ही खुद की परिवहन बसें चला रही थी। और सारा धन अपनी तिजोरियों में भर रही थी। जिससे कि राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा था। जिसकी वजह से सरकारी खजाना खाली ही रहा है।
पंजाब की सड़कों पर दौड़ती थी पूर्व उप मुख्यमंत्री की बसें (Captain Looking For Land in Politics)
Captain Looking For Land in Politics: पंजाब में खराब बसों को बादल सरकारों ने ठीक नहीं करवाया बल्कि अपनी ही 60% बसें पंजाब की सड़कों पर उतार दी। पंजाब में चल रही बसों में से 60 प्रतिशत तो अकेले सुखबीर बादल की थी। पंजाब रोडवेज में प्राइवेट बस माफिया के चलते एक लाख किलोमीटर का घपला हो रहा था जिसको रोका गया। परिवहन मंत्री राजा वड़िंग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार जनता के लिए बेहतर काम कर रही है। वहीं हमने अवैद्य बसों पर लगाम लगाते हुए सैंकड़ों बसों को इंपाउंड किया है। ऐसे में अब रोडवेज का राजस्व भी बढ़ रहा है।
Watch full video of the program
Captain Looking For Land in Politics: यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर पूछे गए सवाल पर रोडवेज मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मुहैया कराना उनका व उनकी सरकार की प्राथमिकता है, जिसको लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। वड़िंग ने कहा कि जनता की सहुलियत के लिए जल्द ही राज्य सरकार पंजाब रोडवेज के लिए 200 नई बसें खरीद कर पंजाब परिवहन बेड़े में शामिल कर देगी।
Watch full video of the program
Captain Looking For Land in Politics: पंजाब के परिवहन मंत्री ने पूर्व सीएम अमरेंद्र सिंह के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि अमरिंदर ने जो भी वादे जनता से किए थे, वे उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे थे। जिसके कारण कैप्टन ने जनता का विश्वास खो दिया। आज जो उनकी हालत है उसके वह खुद जिम्मेदार हैं। न ही कैप्टन का कोई राजनीतिक भविष्य शेष बचा है। अगर फिर भी अमरेंद्र सिंह चुनाव लड़ते हैं तो वे अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे। क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार बेहतर तरीके से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा वादे पूरे कर रही है। इसी कारण लोगों का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ा है। वहीं अब विपक्षी पार्टियां बौखलाहट में हैं जिस कारण विपक्षी नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Patna News: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना के दीघा घाट…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain News: कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में…
Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज…
पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर बेटी के टुकड़े किए शव को बरामद कर लिया…
Radish Leaves: सर्दियां आते ही सब्जी बाजार में तरह-तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां भर जाती…
The Sabarmati Report Review: 50 करोड़ में गोधरा कांड पर बनी ये फिल्म, जानें कैसी…