India News (इंडिया न्यूज), Captain Yogesh Bairagi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खूब जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इस बीच जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट अब चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, कांग्रेस ने यहां से पहलवान विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने इस सीट से 35 वर्षीय कैप्टन योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं टिकट मिलने के बाद योगेश बैरागी ने कहा कि जुलाना विधानसभा से मुझे टिकट देकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं।
भाजपा कैंडिडेट कैप्टन योगेश बैरागी ने कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के बारे में कहा कि वह हमारी बहन जैसी हैं और जब तक उन्होंने खेला है, उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। अब वह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और मैं भाजपा का उम्मीदवार हूं। इसलिए मेरा काम यहां से पार्टी को जिताना होगा। इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा। योगेश बैरागी ने आगे कहा कि मैं अपने जुलाना विधानसभा के सभी बुजुर्गों और अपने परिवार से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि मुझे सेवा का मौका दें। जुलाना में मैं विकास की क्रांति का मॉडल, भाईचारे का मॉडल बनूंगा। जानकारी देते हुए कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि वह 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
इजरायल-अमेरिका में तनातनी! IDF के हमले में हुई भारी चूक, अब यहूदी देश ने सफाई में दी ये दलील
दरअसल, जब योगेश बैरागी से पूछा गया कि जुलाना से टिकट न मिलने के कारण सुरेंद्र लाठर इनेलो में शामिल हो गए हैं। इनेलो ने भी उन्हें टिकट दिया है। इस पर कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि वह मेरे भाई हैं, मैं जाकर उन्हें मनाऊंगा, वह भारतीय जनता पार्टी का अहम हिस्सा हैं। मैं उन्हें उस अहम हिस्से की जिम्मेदारी दिलवाऊंगा। कोशिश यही रहेगी कि उन्हें भाजपा का सदस्य बनाए रखूं। गौरतलब है कि एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं योगेश बैरागी। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। वह जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। योगेश बैरागी हरियाणा भाजपा की युवा मोर्चा इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं।
अब भारत बनेगा समंदर का बादशाह, चीन और अमेरिका को ऐसे मिलेगा जवाब, जानें कब फाइनल होगी डील
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…