Car Fell into a Ditch in Himachal
इंडिया न्यूज़, मंडी:
Car Fell into a Ditch in Himachal हिमाचल के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक सड़क हादसा हो गया। यहां जलल गांव में एक कार कई फुट गहरी खाई में गिर गई। जिसके चलते कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए चारों लोगों को खाई से बाहर निकाला।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची Car Fell into a Ditch in Himachal
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। इसके बाद एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान जब चारों का सवारों को बाहर निकाला गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में 34 वर्षीय बुद्धी सिंह पुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, 37 वर्षीय कुशाल सिंह पुत्र गोविंद सिंह, 37 वर्षीय मोहन लाल और 33 वर्षीय यादव की मौत हो गई है।
Read More: Road Accident in Himachal चंबा में सड़क से फिसली कार, खड्ड में गिरने से तीन की मौत
पुलिस जांच में जुटी Car Fell into a Ditch in Himachal
पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे जो किसी कार्य से जा रहे थे।
Read More: Himachal: Car Fell into a Ditch दंपति की मौत, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल